मुंबई. बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों दुबई के बैंकर सूरज नांबियार के साथ रिलेशनशिप के कारण सुर्खियों में हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया था। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक मौनी रॉय ने सूरज के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौनी रॉय ने न्यू ईयर दुबई में सेलिब्रेट किया था। इस सेलिब्रेशन में उनके कुछ दोस्त शामिल हुए थे। इस सेलिब्रेशन की फोटो मौनी रॉय की खास दोस्त अनीशा वर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। फोटो में वह सूरज के काफी करीब नजर आ रही हैं।
अनीशा ने ये फोटो सोशल मीडिया पर से कुछ देर बाद डिलीट कर दी है। रिपोर्ट में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि मौनी के कहने पर उन्होंने ये फोटो डिलीट की है। हालांकि, मौनी की बाकी की फोटोज अभी भी उनके सोशल मीडिया पर है।
मौनी रॉय ने कही थी ये बात
मौनी रॉय ने अपनी फिल्म मेड इन चाइना के प्रमोशन के दौरान सूरज के साथ अफेयर पर चुप्पी तोड़ी थी। मौनी ने एक इंटरव्यू में कहा कि- ये बिल्कुल भी सच नहीं है। हम एक अच्छे दोस्त हैं। हम सभी मेरा बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे।
मौनी ने कहा-मैं पूरी तरह से सिंगल हूं। मैं फिलहाल अपने काम के साथ कमिटेड हूं। इन सभी अफवाहों और अटकलों से बीमार हूं। आपको बता दें कि मौनी रॉय थाईलैंड में सूरज नांबियार के साथ वेकेशन मनाते हुए फोटोज वायरल हुई थी।
ब्रह्मास्त्र में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय आखिरी बार मेड इन चाइना में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके अपोजिट राजकुमार राव थे। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई हैं।
मौनी रॉय अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन भी हैं। ये फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली हैं। मौनी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से की थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।