बॉलीवुड एक्ट्रेस नंदिता दास का आज जन्मदिन है और वो 50 साल की हो गईं हैं। नंदिता का जन्म 7 नवंबर 1969 को मुंबई में हुआ था लेकिन वो दिल्ली में पली बढ़ीं। नंदिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा कॉलेज से ग्रैजुएशन की पढ़ाई की।
नंदिता ने अब तक करीब 40 फिल्मों में काम किया जिसमें परिणति, एक थी गूंजा, फायर, हजार चौरासी की मां, हरी-भरी, सांझ, बवंडर, लाल सलाम, एक अलग मौसम, एक दिन 24 घंटे जैसी फिल्में शामिल हैं। बॉलीवुड फिल्मों के अलावा उन्होंने तमिल, उर्दू, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और उड़िया फिल्मों में भी काम किया। नंदिता साल 1998 में उस समय चर्चा में आईं थीं जब उनकी फिल्म फायर रिलीज हुई थी।
दीपा मेहता के डायरेक्शन में बनी फिल्म फायर में नंदिता दास के अलावा फिल्म में शबाना आजमी, जावेद जाफरी और कुलभूषण खरबंदा थे। इस इंडो- कनेडियन फिल्म में नंदिता और शबाना लवर्स के रोल में नजर आईं थीं जो एक- दूसरे से प्यार करती हैं। यह पहली बॉलीवुड फिल्म थी जिसमें लेसबियन रिलेशनशिप में दोनों को किस करते दिखाया गया था। फिल्म में दोनों के किसिंग सीन को लेकर काफी विवाद हुआ था और इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताते हुए शिवसेना और बजरंग दल के लोगों ने काफी विरोध प्रदर्शन किया था। हालांकि बाद में फिल्म बिना किसी कट के रिलीज हो गई थी।
साल 2002 में की शादी
नंदिता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2002 में सौम्य सेन से शादी की थी लेकिन यह लंबे समय तक नहीं टिक पाई और शादी के करीब 5 साल बाद 2007 में दोनों का तलाक हो गया। सौम्य से तलाक होने के बाद नंदिता ने मुंबई इंडस्ट्रियलिस्ट सुबोध मस्कारा को डेट किया और कुछ महीने की डेटिंग के बाद 2 जनवरी 2010 को दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद वो मुंबई शिफ्ट हो गईं। दोनों का एक बेटा विहान भी है लेकिन नंदिता की यह शादी भी लंबे समय तक नहीं चल सकती और जनवरी 2017 को दोनों अलग हो गए।
नंदिता इस साल रिलीज हुई फिल्म एलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है में भी नजर आईं। नंदिता सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 52 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।