मुंबई. कोरोना वायरस के चपेट में आए एक्टर पूरब कोहली और उनके परिवार ने इस बीमारी से जंग जीत ली है। पूरब और उनका परिवार अब पूरी तरह से ठीक है। उन्होंने खुद इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर की है।
पूरब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा-' हम अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। इस बीमारी से रिकवर हो गए हैं। आप सभी लोगों की दुआओं के लिए शुक्रिया। कृपया याद रखें कि घर में ही रहना जरूरी है। हां ये मुश्किल है!'
पूरब ने आगे लिखा- 'हमें सबसे पहले इस महामारी पर ब्रेक लगाने की जरूरत है। इसके बाद हमें अपनी एनर्जी बचाकर रखनी है। भगवान न करें लेकिन, यदि आपको वायरस हो गया तो आपके शरीर को बहुत ताकत की जरूरत पड़ेगी। आपका असली हथियार आपका शरीर ही है।'
परिवार समेत आए थे चपेट में
पूरब कोहली उनकी पत्नी और बच्चे समेत कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। पूरब ने सोशल मीडिया पर लिखा था-'हमें फ्लू था और हमारे डॉक्टर ने बताया कि ये सभी कोविड-19 के लक्षण हैं। ये गहरी खांसी और सांस फूलने के साथ एक नियमित फ्लू के जैसा था।'
पूरब ने बताया कि सबसे पहले इनाया को हुआ था। इसके बाद लुसी को हुआ। उन्हें सीने में ज्यादा तकलीफ थी, जो कफ के उस लक्षण के समान था। वायरस से संक्रमित होने के बाद एक्टर कुछ वक्त के लिए क्वारनटाइन में चले गए थे।
इन फिल्मों में कर चुके हैं काम
पूरब ने अपने पोस्ट के आखिर में अपील की है कि अगर उन्हें ऐसा कुछ होता है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें। उन्होंने लोगों से घरों में ही रहने की गुजारिश की है। पूरब कोहली रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉक ऑन में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट में भी नजर आ चुके हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना वायरस से रिकवर हो गई हैं। कनिका पिछले महीने ही लंदन से वापस लौटी थीं। वहीं, भारत में कोरोना के अभी तक 6761 केस सामने आ गए हैं। इस वायरस से मरने वालों की संख्या 206 हो गई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।