राजकुमार हिरानी को बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं में गुना जाता है। उनकी फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। बॉक्स ऑफिस पर आखिरी बार राजकुमार हिरानी बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बायोपिक संजू लेकर आए थे। फिल्म संजू को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। साथ ही इसने कमाई में भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे। अब राजकुमार हिरानी एकबार फिर अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। खबर सामने आ रही है कि क्रिकेट जगत से संबंधित दो बैक टू बैक फिल्मों के लिए उनसे संपर्क किया गया है।
राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म के बारे में लंबे टाइम से अटकलें लगाई जा रही थीं और अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का खुलासा कर दिया है। तरण आदर्श ने बताया कि राजकुमार को क्रिकेट से जुड़ीं दो फिल्मों के लिए अप्रोच किया गया है। इसमें से एक फॉक्स स्टार फिल्म्स के साथ और दूसरी उनके को-राइटर रहे अभिजीत जोशी के साथ है। फॉक्स स्टार की फिल्म लीजेंड्री क्रिकेटर लाला अमरनाथ की बायोपिक होगी। लाला अमरनाथ ने साल 1952 में पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्क कप्तानी की थी। फिल्म की कहानी पीयूष गुप्ता और नीरज सिंह द्वारा लिखी गई है। जबकि एक अन्य क्रिकेट कहानी अभिजीत जोशी लिख रहे हैं। बता दें, अभीजीत पहले संजू की भी कहानी लिख चुके हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।