रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 के ट्रेलर में कोटा शहर में रेप की घटना को दिखाया तो इस पर विवाद हो गया। कोटा शहर के लोगों ने इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किए और यह मामला कोटा के सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला तक पहुंचा। मामला गरमाने के बाद फिल्म के डायरेक्टर गोपी पुथरन ने फिल्म से कोटा के नाम को हटाने का फैसला किया है। एक दिन पहले गोपी पुथरन ने कोटा के लोगों से माफी मांगते हुए कहा था कि हमारा मकसद किसी की भावनाएं आहत करना नहीं था।
बता दें कि 13 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म के ट्रेलर में रानी मुखर्जी महिला के खिलाफ अपराध करने वाले दरिंदों का खात्मा करती नजर आ रही हैं। ट्रेलर में दिखाया राजस्थान के कोटा शहर में एक लड़की का लिफ्ट देने के बहाने रेप हो जाता है और इस वारदात से पूरा देश हिल जाता है।
रानी मुखर्जी इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रही हैं और वह इस वारदात की जांच करती हैं। कोटा शहर के लोगों ने फिल्म के मेकर्स पर शहर के नाम को बदनाम करने का आरोप लगाया था। लोगों का कहना था कि इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए पहचाने जाने वाले शहर का फिल्म में गलत चित्रण किया जा रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आश्वासन दिया था कि वह मेकर्स से इस पर बात करेंगे। किसी भी शहर को फिल्मों के माध्यम से बदनाम करने का किसी को अधिकार नहीं है।
क्या बोले डायरेक्टर
डायरेक्टर गोपी पुरथन ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि हमारी फिल्म कोटा शहर पर आधारित है और हमने काफी हिस्सा वहीं शूट किया है। कोटा के लोगों और वहां के प्रशासन का हमें खूब प्यार मिला था। फिर भी यशराज फिल्म्स कोटा शहर का नाम हटा रहा है।
बता दें कि यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई रानी की फिल्म मर्दानी की सीक्वल फिल्म होगी। रानी इससे पहले साल 2018 में आई फिल्म हिचकी में एक स्कूल टीचर के रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।