छोटे भाई Jeh के आने से जिम्मेदार बनते जा रहे हैं Taimur Ali Khan, बड़े बेटे को लेकर पापा सैफ ने किया खुलासा

बॉलीवुड
भाग्य लक्ष्मी
Updated Oct 14, 2021 | 10:13 IST

Saif Ali Khan Speaks On Parenting: पेरेंटिंग को लेकर सैफ अली खान ने कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि उनके छोटे बेटे जेह के आने के बाद तैमूर काफी बदल गए हैं। ‌

saif ali khan speaks about the changing behaviour of taimur ali khan, taimur ali khan getting more responsible for his younger brother
सैफ अली खान और करीना कपूर खान  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • छोटे भाई के आने के बाद बदलता जा रहा है तैमूर का बर्ताव।
  • छोटे भाई के प्रति जिम्मेदार बनते जा रहे हैं तैमूर।
  • अपने परिवार को लेकर सैफ अली खान ने कही बड़ी बात।

Saif Ali Khan Opens Up About His Sons: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अक्सर पेरेंटिंग के मुद्दे पर अपने किससे शेयर करते रहते हैं। हाल ही में सैफ ने अपना अनुभव साझा करते हुए अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के बारे में बहुत कुछ बताया है। आपको बता दें, करीना कपूर खान ने 20 दिसंबर 2016 के दिन तैमूर अली खान को जन्म दिया था वहीं इस वर्ष फरवरी के महीने में करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनी थीं। जब से करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपने घर दूसरे नन्हे मेहमान का वेलकम किया है तब से उनके परिवार में कई बदलाव आए हैं। सैफ अली खान ने बताया कि उनके छोटे बेटे जेह के आने से उनके बड़े बेटे तैमूर अली खान में कई बदलाव आए हैं। ‌

जिम्मेदार बनते जा रहे हैं तैमूर

जहांगीर के आने से सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में कई बदलाव आए हैं। सैफ ने बताया कि छोटे भाई के घर में आने से तैमूर काफी जिम्मेदार बनते जा रहे हैं। वह हर पल अपने भाई का ध्यान रखने की कोशिश करते हैं। इसके साथ वह अपने भाई को खुश रखते हैं और उसे हंसाते रहते हैं। लॉकडाउन का जिक्र करते हुए सैफ ने यह साझा किया कि लाॅकडाउन के दौरान उनका पूरा परिवार एक साथ क्वॉलिटी टाइम बिताता था। वह गाना सुनकर, किताबें पढ़कर और खाना बना कर अपना समय साथ बिताया करते थे। 

वर्क लाइफ बैलेंस करते हैं सैफ और करीना

सैफ अली खान ने बताया कि वह और उनकी पत्नी करीना परिवार और काम को बैलेंस करके चलने की कोशिश करते हैं। दोनों में से जब कोई एक ज्यादा बिजी रहता है तब दूसरा घर की तरफ ध्यान देता है। उन्होंने बताया कि जीवन में वर्क लाइफ बैलेंस करना बहुत जरूरी है। इसके साथ परिवार पर ध्यान देना भी आवश्यक है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर