बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपने नए ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं। शाहरुख ने सोमवार को टोक्यो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय महिला टीम के हॉकी कोच शोर्ड मारिजने को ट्विटर पर दिल खोलकर बधाई दी है। रानी रामपाल के नेतृत्व वाली भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो 2020 क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
पेनल्टी कार्नर से गुरजीत कौर की शानदार ड्रैगफ्लिक ने भारत को मैच के दूसरे क्वार्टर में बढ़त दिला दी। सात पेनल्टी कार्नर हासिल करने के बावजूद वर्ल्ड नंबर 2 टीम ऑस्ट्रेलिया मैच में गोल नहीं कर पाई और 1-0 से मुकाबला हार गई। मैच के बाद अपनी टीम के साथ जश्न मनाते शोर्ड मारिजने ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें पूरी टीम बस में जीत का आनंद लेती नजर आ रही है।
शाहरुख खान ने किया गोल्ड लाने का अनुरोध
2007 की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'चक दे इंडिया' में महिला हॉकी टीम के कोच कबीर खान की भूमिका निभाने वाले शाहरुख खान ने मारिजने से अरबों भारतीय प्रशंसकों के लिए स्वर्ण पदक जीतने का अनुरोध किया है। अभिनेता ने लिखा, 'हां हां, कोई बात नहीं। बस अपने रास्ते में कुछ गोल्ड लाओ... एक अरब परिवार के सदस्यों के लिए। इस बार धनतेरस भी 2 नवंबर को है। पूर्व कोच कबीर खान।'
अभिनेता शाहरुख के ट्वीट पर मारिजने ने शानदार प्रतिक्रिया दी।मारिजने ने लिखा- 'सभी के समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद। हम फिर से पूरी ताकत लगा देंगे। द रियल कोच।'
आपको बता दें, सेमीफाइनल में भारत का सामना अर्जेंटीना से होगा। यह ओलंपिक में भारत का पहला सेमीफाइनल होगा, और अगर वे हार भी जाते हैं, तो वे कांस्य पदक मैच में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।