अनिल कपूर और श्रीदेवी की फेमस फिल्म मिस्टर इंडिया के सीक्वल की पिछले लंबे वक्त से चर्चा चल रही है। श्रीदेवी की डेथ के बाद बोनी कपूर ने फिल्म का सीक्वल बनाने से इंकार कर दिया था। अब डायरेक्टर अली अब्बास मिस्टर इंडिया के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है लेकिन अब सोनम कपूर ने इस प्रोजेक्ट के मेकर्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। सोनम कपूर का कहना है कि उन्हें फिल्म के सीक्वल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। ना ही उनके पिता अनिल कपूर और डायरेक्टर शेखर कपूर से इस बारे में कोई बात की गई। सोनम कपूर ने फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा ना किए जाने की वजह से अली अब्बास जफर की जमकर क्लास लगाई है।
दरअसल शेखर कपूर के डायरेक्शन में बनी अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर ये फिल्म साल 1987 में रिलीज हुई थी। इसके प्रोड्यूसर बोनी कपूर थे और अब फिल्ममेकर अली अब्बास जफर फिल्म के सीक्वल की प्लानिंग कर रहे हैं। सोनम कपूर ने इसी बात से नाराज होकर इंस्टाग्राम पोस्ट किया है।
सोनम कपूर ने लिखा, 'कई लोग मुझसे मिस्टर इंडिया के रीमेक को लेकर सवाल कर रहे हैं। ईमानदारी से कहूं तो मेरे पिता को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि फिल्म बनाई जा रही है। जब अली अब्बास जफर से ट्वीट किया तब हमें इस बारे में सोशल मीडिया से पता चला। अगर ये बात सच है तो ये छल और अपमान है। क्योंकि इस बारे में शेखर अंकल और मेरे पिता से बात करने के बारे में भी नहीं सोचा गया। ये वो फिल्म है जिसे दिल के साथ-साथ कड़ी मेहनत से बनाया गया था। इससे मेरे पिता की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। कमाई और घोषणाओं से ज्यादा ये उनकी विरासत है। किसी के काम और योगदान का सम्मान उतना ही जरूरी है जितना कि बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा वीकेंड।'
सोनम की तरह ही डायरेक्टर शेखर कपूर ने भी इसपर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था, 'किसी ने भी इस बारे में नहीं पूछा कि मिस्टर इंडिया 2 बनाई जा रही है। मुझे लगता है कि ये सिर्फ बड़े वीकेंड के लिए फिल्म का टाइटल यूज कर रहे हैं, क्योंकि कहानी और कैरेक्टर्स बिना ऑरिजनल क्रिएटर की परमीशन के नहीं लिए जा सकते हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।