मुंबई. योग गुरु स्वामी रामदेव पिछले कई दिनों से ऐलोपैथी चिकित्सा पद्धति पर विवादित बयान दिया है। इसके बाद से ही ऐलोपैथ बनाम आयुर्वेद की बहस भी तेज हो गई है। अब बाबा रामदेव ने आमिर खान के बाद अक्षय कुमार का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अक्षय कुमार आयुर्वेद के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं।
स्वामी रामदेव ने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के दो वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में अक्षय कुमार कह रहे हैं, 'मेरे बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि बीते 25 सालों से मैं आयुर्वेद को फॉलो करते आया हूं।
अक्षय कुमार वीडियो में आगे कहते हैं, 'आप लोग जिस तरह से अपनी गाड़ी की सर्विसिंग कराते हैं, उसी तरह से ही मैंने 14 दिनों तक अपनी बॉडी की सर्विसिंग कराई है।'
नहीं कर रहे हैं कदर
स्वामी रामदेव द्वारा शेयर की गई वीडियो में अक्षय कुमार आगे कहते हैं, 'कुदरत ने हमें आर्युवेद के रूप में बहुत बड़ा खजाना दिया है। हालांकि, हम लोग उसकी बिल्कुल भी कदर नहीं कर रहे हैं।
बकौल अक्षय, 'हम अंग्रेजी दवाएं खा रहे हैं, स्टेरॉयड के इंजेक्शन ले रहे हैं। मसाज कराने के लिए स्पा जाकर अच्छी सेहत ढूंढ रहे हैं। मजे की बात यह है कि हम विदेशियों के तरीके अपना रहे हैं। वहीं, वे लोग यहां आयुर्वेद में इलाज खोज रहे हैं।'
हर बीमारी का आर्युवेद में इलाज
एक्टर ने कहा, 'मैं एलोपैथ चिकित्सा पद्धति के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूं, लेकिन हम आयुर्वेद, नेचुरोपैथी जैसी चीजों को क्यों भी भूल रहे हैं। ऐसी कोई बीमारी नहीं है, जिसका इलाज आयुर्वेद में न हो। मैं इसके लिए शर्त लगाने के लिए तैयार हूं।'
अक्षय कुमार आखिर में कहते हैं कि, 'हमारा हाल दीये तले अंधेरा जैसा है। मैं जिस आश्रम में कुछ दिन बिताकर आया हूं, उसमें मैं अकेला हिंदुस्तानी था। मैं यह बात किसी आयुर्वेद कंपनी के ब्रैंड अंबैसडर के तौर पर नहीं बल्कि अपने शरीर के ब्रांड एंबैसडर के तौर पर बोल रहा हूं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।