म्यूजिक लेबल और फिल्म निर्माण कंपनी टी-सीरीज के मुंबई कार्यालय को बीएमसी द्वारा सील कर दिया गया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक इसकी देखभाल करने वाले कर्मचारियों में से एक सदस्य को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। इसी के बाद अंधेरी स्थित प्रोड्यूसर भूषण कुमार की कंपनी का ऑफिस सील कर दिया गया।
दरअसल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा करने से पहले ही अंधेरी वेस्ट में कार्यालय बंद कर दिया था। हालांकि सुरक्षा गार्ड और अन्य केयरटेकर सहित दस से कम लोग इमारत में रह रहे थे। अब ग्राउंड स्टॉफ में रहने वाले एक शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है इसी के बाद बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।