Tanushree Dutta socking allegation on Bollywood Mafia: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने 'बॉलीवुड माफिया, पॉलिटकिल सर्किट और राष्ट्र-विरोधी तत्वों' को लेकर बड़े संगीन आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने कई लोगों द्वारा टारगेट किए जाने के संबंध में एक लंबा नोट लिखा है। इस नोट के जरिए एक्ट्रेस ने अपनी परेशानी को सार्वजनिक किया है। तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड माफिया द्वारा उन्हें हैरेस किए जाने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह सुसाइड नहीं करने वाली हैं और ना ही ये शहर छोड़कर जाएंगी। तनुश्री दत्ता का कहना है, 'मुझे परेशान किया जा रहा है और बहुत बुरी तरह निशाना बनाया जा रहा है। कृपया कोई कुछ करे !!
बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों के खिलाफ खुलकर बोल चुकीं एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक लंबी पोस्ट लिखकर अपनी तकलीफ जाहिर की है। तनुश्री दत्ता ने रेड ड्रेस में अपनी एक फोटो डाली है जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मुझे बहुत बुरी तरह हैरेस और टारगेट किया गया है। प्लीज कोई कुछ कीजिए। पहले तो मेरा बॉलीवुड में किया गया काम आखिरी एक साल में बर्बाद कर दिया गया, फिर एक मेड को प्लांट किया गया जिसने मेरे पानी में दवाएं और स्टेरॉइड मिला दिए, जिससे मुझे कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स हो गईं। जब मैं उज्जैन चली गई तो वहां पर मेरी गाड़ी के ब्रेक 2 बार खराब किए गए और मेरा एक्सीडेंट हो गया। मैं मरने से बाल-बार बची और फिर 40 दिन के बाद सामान्य जिंदगी जीने के लिए मुंबई वापस आ गई। अब मेरी बिल्डिंग में मेरे फ्लैट के बाहर अजीब और घटिया चीजें हो रही हैं।'
'मैं बहुत श्योर हूं कि #MeToo के दोषी और जिस NGO को मैंने एक्सपोज किया था वही लोग इसके पीछे हैं, क्योंकि और क्यों मुझे इस तरह से हैरेस और टारगेट किया जाएगा? धिक्कार है तुम सभी पर। धिक्कार है। मैं जानती हूं कि बहुत से लोग मुझे खारिज करने की कोशिश करेंगे लेकिन मैं इस बारे में बहुत लंबे वक्त से इंस्टा पर अपडेट डालती रही हूं। एक बात तो पक्की है कि मैं सुसाइड नहीं करूंगी ये कान खोलकर सुन लो सब लोग। ना ही मैं कहीं भागने वाली हूं यहां से। मैं यहां रहने आई हूं और अपने करियर को पहले से कहीं ज्यादा बुलंदियों पर लेकर जाऊंगी। बॉलीवुड माफिया, महाराष्ट्र का पुराना राजनीतिक सर्किट (जिसका अभी भी यहां प्रभाव है) और घटिया सोच वाले एंटी नेशनल क्रिमिनल आम तौर पर लोगों को परेशान करने के लिए इस तरह काम करते हैं।'
तनुश्री दत्ता ने लिखा कि मुझे लगता है कि मेरा पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर इन चीजों के बारे में डिसकस करना कुछ लोगों को बहुत खराब लग गया है। सभी अफवाहें सच होनी चाहिए अगर मेरे जैसा कोई जो इन चीजों से जुड़ा भी नहीं है उसे इस तरह निशाना बनाया जा रहा है। इस शहर में अब कोई कानून-व्यवस्था नहीं बची है। कलाकारों और अनमैरिड लड़कियों के लिए हमेशा एक सुरक्षित ठिकाना हुआ करता था जो अब नहीं बचा है। ये बहुत उच्च स्तर का मेंटल, फिजिकल और साइकोलॉजिकल हैरेसमेंट है। काश महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन और सैन्य शासन लगा दिया जाए और केंद्र सरकार जमीनी स्तर के मामलों पर भी पूर्ण नियंत्रण ले। यहां चीजें वास्तव में हाथ से निकल रही हैं। यहां पर कुछ बड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है। आज मैं हूं, कल तुम भी हो सकते हो।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।