Deepika Padukone से ज्यादा मेहनती हैं Rakhi Sawant, Farah Khan के इस बयान से मचा बवाल

Farah Khan Compared Rakhi Sawant and Deepika Padukone: एक शो के दौरान फराह खान द्वारा दिया गया बयान चर्चा में बना हुआ है। फराह खान ने राखी और दीपिका पादुकोण को मेगास्टार बताते हुए राखी को ज्यादा तवज्जो दी है।

Fill 1
00:08

Farah Khan on Rakhi Sawant and Deepika Padukone: आए दिन बॉलीवुड सितारे कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बन जाते हैं। इस बार भी ठीक ऐसा ही हुआ है। दरअसल एक शो के दौरान फराह खान ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को दो मेगास्टार दिए हैं। फराह खान ने राखी सावंत और दीपिका पादुकोण को मेगास्टार बताया है। मगर विवाद की जगह तो तब बनी जब फराह खान ने राखी को दीपिका पादुकोण से ज्यादा मेहनती, अच्छा व्यवहार रखने वाली और समय पर जोर देने वाली बताया। फिलहाल दीपिका पादुकोण की तरफ से फराह खान के इस बयान पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। मगर, फराह खान और उनके इस बयान ने सुर्खियों में जगह बटोर ली हैं।


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर