सुमीत व्यास की 'जुगाड़िस्तान' का ट्रेलर रिलीज, प्यार, दोस्ती और राजनीति पर आधारित है कहानी

बॉलीवुड
Updated Feb 17, 2022 | 16:07 IST

Jugaadistan Trailer: अमेरिकी ओटीटी प्लेयर लायंसगेट प्ले ने अपने दूसरे इंडियन ओरिजिनल शो जुगाड़िस्तान की घोषणा के बाद इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

Jugaadistan Trailer: अमेरिकी ओटीटी प्लेयर लायंसगेट प्ले ने अपने दूसरे इंडियन ओरिजिनल शो जुगाड़िस्तान की घोषणा के बाद इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है। मंगलवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स के जरिए इस शो की पहली झलक साझा की और बताया कि शो जल्द लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम होने वाला है। प्यार, दोस्ती और राजनीति पर आधारित है इस शो में सुमीत व्यास, परमब्रत चटर्जी, अर्जुन माथुर और रुखसार ढिल्लों मुख्य भूमिकाओं में दिखने वाले हैं।

सुमीत व्यास ने शो की पहली झलक करके लिखा था- यह दुनिया है ना, यह सिर्फ जुगाड़ पे चलती है। चाहे पॉलिटिक्स हो या पढ़ाई, फ्रेंडशिप हो या रिलेशनशिप, हर काम के लिए यहां एक जुगाड़ चाहिए। यह शो युवाओं को टारगेट करके बनाया गया जिसका निर्देशन आकर्ष खुराना ने किया है। यह 4 मार्च से लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम किया जाएगा। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर