मुंबई. आर्यन खान को शुक्रवार एनसीबी की कस्टडी से आर्थर रोड जेल में शिफ्ट कर दिया है। वहीं, मुंबई की एक कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रहना होगा। जेल में आर्यन खान ने जेल में गर्मी की शिकायत की थी।
आर्यन खान समेत सभी आरोपियों को बैरक नंबर एक में रखा गया है। कोरोना के गाइडलाइन के तहत सभी छह आरोपियों को क्वारंटाइन किया गया है। आर्थर रोड जेल की जेल मैनुअल के मुताबिक सभी कैदियों को सभी कैदियों को छह बजे उठना पड़ता है। सात बजे के आसपास उन्हें नाश्ता दिया जाता है। दिन के 11 बजे उन्हें लंच दिया जाता है। शाम छह बजे से सात बजे के बीच खाना दिया जाता है।
जेल में मिला ये खाना
सूत्रों के मुताबिक आर्यन खान को जेल में दाल, हरी सब्जी, चावल और रोटी दिया गया। जेल के नियम के मुताबिक जेल के कैदियों को जमीन पर ही सोना पड़ता है। उन्हें कंबल और चादर जेल की तरफ से दी जाती है। आर्यन को भी जेल की तरफ से ये दोनों चीजें दी गई। सूत्रों के मुताबिक आर्यन खान ने रात में गर्मी की शिकायत भी की। जेल में आर्यन खान को सुबह छह बजे उठाया गया।
जानिए जेल में कब तक रहेंगे आर्यन खान
आर्यन खान की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज की गई। शनिवार और रविवार को कोर्ट बंद रहती है। आर्यन खान ने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दोबारा दायर की है। इसकी सुनवाई सोमवार को हो सकती है।
आर्यन खान को अभी दो दिन आर्थर रोड जेल में बिताने ही होंगे। आर्यन खान को यदि सोमवार को जमानत मिल जाती है तो वह अपने घर जा सकते हैं। आपको बता दें कि मामले की जांच कर रही NCB ने इस मामले में शाहरुख खान के ड्राइवर से भी पूछताछ की है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।