Celebrity Brand Valuation Report Of 2021: हर साल की तरह इस साल भी सितारों की ब्रैंड वैल्यू की सूची जारी हो गई है। न्यू यॉर्क बेस्ड मल्टीनैशनल फाइनैंशल कंसल्टेंसी फर्म Duff & Phelps (Kroll) के सातवें एडिशन में साल 2021 के लिए सितारों की ब्रैंड वैल्युएशन की रिपोर्ट शेयर की है। इस रिपोर्ट के आधार पर रणवीर सिंह का नाम सूची में बॉलीवुड सेलेब्स की सूची में सबसे ऊपर है जबकि उसने ऊपर पहले स्थान पर पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम है।
रणवीर सिंह 158.3 मिलियन डॉलर के साथ भारत में सबसे अधिक इक्विटी रखने वाले बॉलीवुड सितारे हैं। इस सूची में 139.6 मिलियन डॉलर के साथ अक्षय कुमार तीसरे नंबर पर हैं। वहीं इस बार आलिया भट्ट की वैल्युएशन में भारी इजाफा हुआ है। साल 2020 के brand valuation report में जहां आलिया छठे नंबर पर थीं इस बार अब वह 68.1 मिलियन डॉलर के साथ चौथे नंबर पर हैं। आलिया ने अमिताभ बच्चन, सलमान खान जैसे दिग्गजों को पछाड़ चौंका दिया है।
Also Read: RRR ने एडवांस बुकिंग में ‘पुष्पा’ को पीछे छोड़ा, डिजिटल और सैटेलाइट से ही कमा लिए इतने करोड़
टॉप 10 सितारों के ब्रैंड वैल्यूएशन रिपोर्ट
Virat Kohli – $185.7 million
Ranveer Singh – $158.3 million
Akshay Kumar – $139.6 million
Alia Bhatt – $68.1 million
MS Dhoni – $61.2 million
Amitabh Bachchan – $54.2 million
Deepika Padukone – $51.6 million
Salman Khan — $51.6 million
Ayushmann Khurrana – $49.3 million
Hrithik Roshan – $48.5 million
इस सूची में पांचवे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी, छठवें नंबर पर अमिताभ बच्चन, सातवें नंबर पर दीपिका पादुकोण, आठवें नंबर पर सलमान खान, नौंवे नंबर पर आयुष्मान खुराना और दसवें नंबर पर हैं ऋतिक रोशन। साल 2020 में शाहरुख खान 51.1 मिलियन डॉलर के साथ टॉप ब्रैकेट में शामिल थे वहीं इस बार वह कहीं नजर नहीं आ रहे।
आयुष्मान खुराना 2022 में छठे नंबर पर थे जबकि इस बार वह नौंवे नंबर पर आ गए हैं। सलमान खान और ऋतिक रोशन अपने स्थान पर काबिज हैं। हालांकि उनकी वैल्युएशन पिछली बार की तुलना में बढ़ी है लेकिन पायदान नहीं बदला है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।