Raju Srivastava Dies: स्टैंडअप शो से राजू ने की थी करियर की शुरुआत, ऐसे बने लाखों चेहरों की मुस्कान

Comedian Raju Srivastava  Passes Away : राजू श्रीवास्तव का आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। कॉमेडियन ने 58 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टैंड अप कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज से की थी।

Raju Srivastava
Raju Srivastava  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • राजू श्रीवास्तव का आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया
  • कॉमेडियन का पिछले 41 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था
  • कॉमेडियन के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है

Comedian Raju Srivastava  Passes Away : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। कॉमेडियन को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल (Raju Srivastava died Delhi Aiims Hospital) में भर्ती करवाया गया था। पिछले 41 दिनों से कॉमेडियन वेंटिलेटर पर थे। कॉमेडियन के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। राजू श्रीवास्तव कानपुर (Raju Srivastava Kanpur) के रहने वाले थे और वो यूपी फिल्म बोर्ड के डायरेक्टर भी थे।

राजू श्रीवास्तव कॉमेडी का वो नाम थे, जिसे हमेशा याद किया जाएगा। उनका असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव (Raju Real Name Satya Prakash Srivastava) था। उनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत स्टैंड-अप कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज से की थी। उन्होंने अपने शोज में कई किरदार निभाए थे। लेकिन उनके किरदार गजोधर ने खूब सुर्खिया बटोरी थी। गजोधर भैया का रोल फैंस को आज भी याद है। कॉमेडियन 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज- चैपियन्स' शो के विनर थे। राजू श्रीवास्तव कॉमेडी का मुकाबला, मजाक- मजाक में, द कपिल शर्मा जैसे कई शोज में नजर आए थे।  

ये भी पढ़ें - फैन्स को रुलाकर चला गया हंसाने वाला, 41 दिन तक मौत को चकमा देते रहे राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव इन फिल्मों में आए थे नजर

कॉमेडी शोज के अलावा राजू श्रीवास्तव बिग बॉस सीजन 3 में नजर आए थे। इसके अलावा वो अपनी पत्नी के साथ नच बलिए सीजन 6 में भी दिखाई दिए थे। राजू श्रीवास्तव सिर्फ शानदार कॉमेडियन नहीं थे। वो एक्टर भी थे। उन्होंने बाजीगर, बॉम्बे टू गोवा, आमदनी अठनी खर्चा रुपया जैसी फिल्मों में छोटे- मोटे रोल किए थे।

एक्टर ने फिल्मों और टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद राजनीति के मैदान में भी एंट्री की थी। उन्होंने 2014 में कानपुर सीट से नॉमिनेशन फाइल किया था। लेकिन बाद में नॉमिनेशन वापस कर दिया था, क्योंकि उन्हें लोकल पार्टी का सपोर्ट नहीं मिला था। उन्होंने 19 मार्च 2014 को बीजेपी पार्टी ज्वाइन की थी। पीएम मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान के लिए नॉमिनेट किया था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर