Birthday: Dilip Kumar के पांच किस्से, सगाई के दिन एक्स गर्लफ्रेंड ने खाई नींद की गोलियां, शादी के बाद घुटनों के बल चलकर आए राज कपूर

Dilip Kumar Birthday: दिलीप कुमार का आज 99वां बर्थडे है। दिलीप कुमार ने इसी साल दुनिया को अलविदा कह दिया था। बर्थडे के मौके पर जानिए दिलीप कुमार के पांच किस्से...

Dilip Kumar
Dilip Kumar 
मुख्य बातें
  • दिलीप कुमार की 11 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है।
  • दिलीप कुमार को उनका नाम देविका रानी ने दिया था।
  • दिलीप कुमार ने अंग्रेजों के खिलाफ भूख हड़ताल भी की थी।

मुंबई. यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार का आज 99वां बर्थडे है। 11 दिसंबर 1922 को जन्में दिलीप कुमार की एक्टिंग की मिसाल हर एक दौर में दी जाएगी।  दिलीप कुमार ने साल 1944 में उन्होंने फिल्म ज्वार भाटा से डेब्यू किया था। साल 2021 में दिलीप कुमार का निधन हो गया। 

बॉलीवुड की पहली लेडी देविका रानी ने सबसे पहले दिलीप कुमार को अपने स्टूडियो बॉम्बे टॉकीज में  1250 रुपए मासिक की नौकरी में रख लिया था। यूसुफ खान से दिलीप कुमार नाम बदलने पर उन्होंने अपनी आत्मकथा में लिखा है, 'एक दिन देविका रानी ने मुझे अपने केबिन में बुलाया कहा, युसूफ तुम्हें बतौर एक्टर लॉन्च करना चाहती हूं। तुम्हारा एक स्क्रीन नाम होना चाहिए। मेरे ख्याल से दिलीप कुमार एक अच्छा नाम है।'

Dilip Kumar: A Common Man's Tribute to a Legend - Times of India

जब जेल गए थे दिलीप कुमार 
दिलीप कुमार की अपने पिता से किसी बात से कहासुनी हो गई थी। दिलीप कुमार पुणे चले गए थे। यहां उन्होंने ब्रिटिश आर्मी के कैंटीन में असिस्टेंट की नौकरी की। कि उन्होंने आजादी के आंदोलन के सपोर्ट में पुणे में भाषण दिया था। इसके बाद उन्हें अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें पुणे की यरवदा जेल में डाल दिया था। जाल में उन्होंने सत्याग्राहियों के सपोर्ट में भूख हड़ताल की थी। अगले दिन उन्हें छोड़ दिया गया।     

Veteran actor Dilip Kumar passes away at 98 in Mumbai - Movies News

राज कपूर के साथ दोस्ती 
50 और 60 के दशक में दिलीप कुमार, राज कपूर, देवानंद फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हिट तिकड़ी थी। राज कपूर और दिलीप कुमार कॉलेज फ्रेंड थे।  राज कपूर अपने इंटरव्यू में कहा करते थे कि अगर कभी दिलीप कुमार शादी कर लेगा तो वह घुटनों के बल चलकर उनके घर जाएंगे। दिलीप कुमार ने साल 1966 में सायरा बानो से शादी की थी। दिलीप कुमार की शादी के बाद राज कपूर घुटनों के बल चलकर दिलीप कुमार के घर गए थे। 

Pakistan: Bollywood icons Dilip Kumar's and Raj Kapoor's ancestral homes to be restored | Times of India Travel

मधुबाला के साथ रिश्ते 
दिलीप कुमार और मधुबाला की लव स्टोरी सबसे चर्चित लव स्टोरी में से एक थीं। दोनों पहली बार 1951 में 'तराना' की सेट पर मिले थे। मधुबाला के पिता और उनके प्रोडक्शन हाउस को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था। यही नहीं, नया दौर की शूटिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर बी.आर.चोपड़ा और मधुबाला की अनबन हो गई। बी.आर.चोपड़ा ने मधुबाला को कोर्ट में घसीटा। कोर्ट में दिलीप कुमार ने मधुबाला के खिलाफ गवाही दी थी। 

Madhubala: This is how Dilip Kumar confessed his love for Madhubala in a courtroom!

गर्लफ्रेंड ने की आत्महत्या की कोशिश
दिलीप कुमार ने साल 1966 में सायरा बानो से शादी की थी। ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सायरा बानो ने बताया था कि, 'हमारी जिस दिन सगाई हो रही थी, उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने नींद की दवाई खा ली थी।'

Dilip Kumar and Saira Banu's eternal love story that spanned 55 years | The Times of India

बकौल सायरा बानो, 'वह लड़की फिल्म इंडस्ट्री से नहीं थी। दिलीप साहब को तुरंत अस्पताल रवाना होना पड़ा। दिलीप साहब ने उसे समझाया कि वह मुझसे प्यार करते हैं। उसको मनाने के बाद वह  वापस सगाई करने आए।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर