Exclusive: आतंकी हनीफ के रोल के लिए धनवीर सिंह ने ऐसे की तैयारी, अब दसवीं में बनेंगे अभिषेक बच्चन के 'भाई'

Dhanveer Singh Exclusive: फिल्म स्टेट ऑफ सीज टेंपल अटैक में आतंकी हनीफ का किरदार निभाने वाले धनवीर सिंह ने Times Now Hindi से एक्सक्लूसिव बातचीत में पर्सनल लाइफ से लेकर अभिषेक बच्चन के साथ काम करने पर बात की।

Dhanveer Singh
Dhanveer Singh 
मुख्य बातें
  • जी 5 पर रिलीज हुई स्टेट ऑफ सीज टेंपल अटैक में हनीफ का किरदार धनवीर सिंह ने निभाया।
  • धनवीर सिंह की ये पहली फिल्म है।
  • धनवीर सिंह इसके बाद फिल्म दसवीं में अभिषेक बच्चन के भाई का किरदार निभा रहे हैं।

मुंबई. अक्षय खन्ना ने फिल्म स्टेट ऑफ सीज द टैंपल अटैक से वापसी की है। जी5 पर रिलीज हुई ये फिल्म साल 2002 गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकवादी हमले पर आधारित है। इस फिल्म में एक्टर धनवीर सिंह अपना डेब्यू किया है।

धनवीर सिंह फिल्म में आतंकवादी हनीफ का किरदार निभाने वाले हैं। धनवीर सिंह इसके बाद अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म दसवीं में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह अभिषेक बच्चन के भाई का रोल निभाएंगे। Times Now Hindi से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि रोल की तैयारी से लेकर अभिषेक बच्चन के साथ काम करने पर खुलकर बात की है। 

स्टेट ऑफ सीज में आपको हनीफ का किरदार कैसे मिला?
'उस वक्त लॉकडाउन खुल ही रहा था तभी मुझे कॉल आया कि फिल्म  स्टेट ऑफ सीज बन रही है। इसमें आपके लायक एक रोल है। मुझे मेरे किरदार के बारे में बताया गया। इसके बाद मेरे स्क्रीन टेस्ट हुए। इसके बाद मुझे वजन बढ़ाने के लिए कहा गया। लगभग तीन महीने में मैंने 10 किलो तक वजन बढ़ा लिया था। इसमें ज्यादातर मसल वेट था। हालांकि, जिम में मेहनत हर कोई करता है लेकिन, किरदार के जड़ तक जाना सबसे अहम होता है।' 

Dhanveer Singh gained almost 10kg muscle weight for 'State of Siege: Temple Attack'आतंकवादी हनीफ के रोल के लिए अपने तैयारी कैसे की थी? 
'मैं रियल लाइफ में काफी हंसमुख मिजाज का हूं। ऐसे में इस तरह का किरदार निभाना मेरे लिए काफी मुश्किल था। इसके लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी। क्योंकि जब आप आतंकी का किरदार निभा रहे हैं तो लोगों को एहसास होना चाहिए कि आपकी वही मानसिकता है जो एक आतंकवादी की है। लोगों को ये लगे कि ये आतंकवादी जैसा सोचता है, लेकिन रियल लाइफ में आप ऐसा सोचते नहीं हैं।' 

I've no fears to be stereotyped", says State of Siege actor Dhanveer Singh on taking part in unfavourable roles

इस तरह के किरदार का असर एक्टर की पर्सनल लाइफ में भी पड़ता है। क्या आपके साथ ऐसा कुछ हुआ?
'हां इस तरह का खतरा रहता है। लेकिन, नहीं मेरे साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। मैंने पहले ही तय किया था कि क्रूरता केवल कैमरे में दिखे। इसके लिए मैंने कुछ तकनीक अपनाई थी। मैंने अपने दिमाग को इस तरह ट्रेन किया कि वह किरदार मेरी पर्सनल लाइफ पर हावी न हो। हालांकि, ये बेहद मुश्किल भरा था।' 

I have no fears to be stereotyped: Dhanveer Singh

क्या इस फिल्म से पहले आपने 2002 अक्षरधाम मंदिर हमले के बारे में सुना या पढ़ा था?
'मैंने थोड़ा बहुत सुना था। हालांकि, मैंने इसके बारे में बहुत ज्यादा रिसर्च नहीं की थी। जब मुझे ये फिल्म ऑफर की गई तब मैंने इसके बारे में रिसर्च की थी। हालांकि, फिल्म में काफी चीजें फिक्शन दिखाई है। इसके अलावा मैं आर्मी बैकग्राउंड से हूं तो मुझे जानने में मदद की थी।'

अगली फिल्म दसवींमें आप अभिषेक बच्चन के भाई का किरदार निभा रहे हैं। उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा था?
'दसवींकी फिल्म की शूटिंग जल्द ही खत्म करने वाले हैं। इस फिल्म में मेरा किरदार पिछले फिल्म से काफी अलग है। ये एक हल्की और लाइट मूड वाली फिल्म है। वहीं, अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा। उन्होंने मुझे इस बात का कभी भी एहसास नहीं होने दिया कि मैं इंडस्ट्री में अभी नया हूं।'

After garnering praises for State of Seige 2, Dhanveer Singh will be next seen in Dasvi playing Abhishek's brother

अपने फैमिली बैकग्राउंड के बारें में बताएं। आपने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला कब किया?
'मैं पंजाब के गांव बरनाला से आता हूं। मेरे पूरे परिवार में किसी ने भी एक्टर बनने के बारे में नहीं सोचा था। मैंने स्कूल के वक्त से सोच लिया था कि मुझे कला के फील्ड में ही जाना है। मैं स्कूल में गाना गाया करता था। कॉलेज के वक्त मैं थिएटर करने लगा। मैं एक ऐसा एक्टर बनना चाहता था जो गाना भी गाता है।' 

एक्टर बनने के आपके फैसले पर परिवार का क्या रिएक्शन था?
'मेरे पिता सरकारी नौकरी करते थे। ऐसे में वह भी चाहते थे कि मैं भी सरकारी नौकरी ही करुं। वो नहीं चाहते थे कि मैं एक्टर बनूं। वह कहते थे कि सरकारी नौकरी के जरिए सरकारी घर मिल जाएगा। मैंने काफी पढ़ाई की है।'

'मैं अपने पूरे परिवार में पहला पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मास कॉम करने के बाद मैंने रेडियो जॉकी की नौकरी की। इसके बाद मैं मुगल-ए-आजम प्ले का हिस्सा रहा। आज मेरे पिता एक्टर बनने से खुश हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर