Lady Gaga dogs recovered safely after kidnapping: पॉप सिंगर लेडी गागा के पालतू कुत्ते सही सलमात लौट आए हैं। गागा ने कुत्तों को लौटाने वाले शख्स के लिए करीब 3.68 करोड़ रुपये का ऐलान किया था। एक महिला के द्वारा यहां स्थित एक पुलिस स्टेशन में ये चुराए गए कुत्ते लौटाए गए हैं। हालांकि महिला ने ईनाम में दी जाने वाली राशि का दावा किया है या नहीं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार रात को लेडी गागा के डॉगवॉकर रयान फिशर को लुटेरों से संघर्ष के दौरान गोली लगी थी। पुलिस के मुताबिक, अभी उनकी हालत स्थिर है। इस दौरान ये लुटेरे गागा के तीन कुत्तों में से कोजी और गुस्ताव को उठाकर ले गए।
शुक्रवार शाम को करीब छह बजे ओलंपिक कम्युनिटी पुलिस स्टेशन में एक महिला इन कुत्तों को अपने साथ लेकर आईं, जिन्हें बाद में गागा के प्रतिनिधियों को सौंप दिया गया। हालांकि मामले पर अभी छानबीन जारी है।
लेडी गागा के जो कुत्ते खोए थे उनके नाम कोजी और गुस्ताव हैं। घटना स्थल से भागने वाले तीसरे कुत्ते का नाम एशिया है। यह कुत्ते फ्रेंच बुलडॉग नस्ल के हैं। इस नस्ल के कुत्ते महंगे और प्रतिष्ठित नस्ल के माने जाते हैं और इनकी कीमत भी हजारों डॉलर में होती है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।