मुंबई. प्रियंका चोपड़ा की नई किताब Unfinished रिलीज होने वाली है। किताब में प्रियंका ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। पूर्व मिस वर्ल्ड ने बताया है कि उन्हें एक डायरेक्टर ने ब्रेस्ट और हिप की प्लास्टिक सर्जरी करने के लिए कहा था।
ब्रिटिश अखबार द इंडिपेंडेंट के मुताबिक किताब में प्रियंका ने लिखा, 'मिस वर्ल्ड 2000 का खिताब जीतने के बाद एक डायरेक्टर ने मुझे प्लास्टिक सर्जरी कराने की सलाह दी थी। मैं उनसे काम के सिलसिले को लेकर मिलने पहुंची थी।'
प्रियंका आगे लिखती हैं, 'कुछ मिनट की बातचीत के बाद उसने मुझसे खड़े होकर घूमने को कहा। मैंने जब किया तो उसने मुझे काफी देर घूरा और कहा कि अगर एक्ट्रेस बनना चाहती हो तो शरीर के कुछ हिस्सों की प्लास्टिक सर्जरी करानी चाहिए।
ब्रेस्ट सर्जरी के लिए कहा
प्रियंका चोपड़ा के मुताबिक, 'डायरेक्टर ने मुझे मेरी ब्रेस्ट, जबड़ा और बट की सर्जरी कराने को कहा। यही नहीं, मेरे मैनेजर ने भी डायरेक्टर की इस बात पर हामी भरी थी। इसके बाद मैंने अपने मैनेजर से रास्ते अलग कर दिए।'
प्रियंका के मुताबिक इस मीटिंग ने मेरे आत्मविश्वास को हिला कर रख दिया। मैं बेहद छोटा महसूस कर रही थीं। आपको बता दें कि प्रियंका इस किताब में रंगभेद से जुड़े किस्से भी शेयर कर चुकी है।
बचपन में सब कहते थे काली
प्रियंका के मुताबिक, 'मेरे घर में सारे भाई-बहन गोरे-चिट्टे थे। मेरी स्किन का कलर पापा पर है, ऐसे में केवल मैं ही सांवली थीं। इस कारण मेरा मजाक उड़ाने के लिए फैमिली के लोग मुझे काली, काली, काली बुलाते थे।'
पूर्व मिस वर्ल्ड आखिरी में लिखती हैं, '13 साल की उम्र में मैं फेयरनेस क्रीम लगाना चाहती थी और चाहती थी कि मेरा सांवलापन दूर हो जाए। मैं ये सब नहीं करना चाहती थी तो मैंने बंद कर दिया। ’
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।