Sidhu Moosewala Murder Death Reason: पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा वापस लिए जाने के 24 घंटे से भी कम समय में गायक से अभिनेता-राजनेता बने सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा में उनके पैतृक गांव के पास गैंगस्टरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह 27 वर्ष के थे। वह अपने वाहन में यात्रा कर रहे थे, उसी दौरान हमलावरों ने गायक और उनके दो दोस्तों पर गोली चला दी। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पंजाब पुलिस घटना की जांच कर रही है और उनकी हत्या की वजह तलाशने में जुटी है। पंजाबी रैपर और सेलिब्रिटी सिद्धू मूसेवाला की रविवार की शाम को हुई हत्या को लेकर राजनेताओं के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। इसी बीच गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने पंजाब गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ कनाडा में है। दोनों में पिछले कई दिनों से दुश्मनी चल रही थी।
अगले महीने मूसेवाला कनाडा जाने वाला था। शो के लिए मूसेवाला को कनाडा जाना था। गोल्डी बराड़ ने कनाडा ना आने की धमकी दी थी। गोल्डी ने सोशल मीडिया पर बाकायदा पोस्ट लिखी है और बताया कि उन्होंने मूसेवाला की हत्या क्यों कराई। गोल्डी बराड़ इस समय कनाडा में है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है और कैनेडियन गैंगस्टर है।
फेसबुक पर लिखी पोस्ट
गोल्डी बराड़ ने लिखा कि 'राम राम सारे भाइयों नूं सत श्री अकाल... आह जेड़ा सिद्धू मूसेवाले दा कम्म होया ऐहदी जिम्मेवारी मैं गोल्डी बरार, सचिन बिश्नोई धत्तारवाली, लॉरेंस ग्रुप लैने आं। ऐह साडे भाई विक्की मिड्डूखेड़ा ते गुरलाल बरार दे कत्ल विच इसदा नाम आन दे बावजूद पुलिस ने इसते कोई कार्रवाई नईं कीती ते साडे भाई अंकित भादू दे एनकाउंटर विच वी इसदा हत्थ सी... ऐह साडे खिलाफ चल रहा सी... दिल्ली पुलिस ने मीडिया अग्गे डायरेक्ट इसदा नाम रख दित्ता सी, फिर वे ऐह अपनी पावर करके बचेया रहा इसते कोई कार्रवाई नहीं हुई... कौशल दे सारे बंदे जेहड़े फड़े गए ओहनां ने इसदा नाम लित्ता कि....
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।