बेटी गोद लेने के दौरान सुष्मिता सेन के पिता से जज ने पूछा था ये सवाल, एक्ट्रेस ने रोते हुए किया वादा

Sushmita Sen on Daughter adoption: सुष्मिता सेन ने ट्विंकल खन्ना के शो में अपनी बेटियों के गोद लेने की प्रक्रिया को लेकर खुलकर बात की। सुष्मिता सेन ने बताया कि उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

Sushmita Sen
Sushmita Sen 
मुख्य बातें
  • सुष्मिता सेन ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं।
  • सुष्मिता सेन ने बताया कि बेटी को गोद लेने के दौरान क्या समस्या आई।
  • सुष्मिता सेन के मुताबिक जज ने उनसे पिता से कई सवाल पूछे थे।

Sushmita Sen on daughter adoption. सुष्मिता सेन ने ट्विंकल खन्ना के चैट शो में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं। सुष्मिता सेन ने अपनी दोनों बेटियों को गोद लेने की प्रक्रिया में आई परेशानियों के बारे में भी खुलकर बताया है। सुष्मिता सेन के मुताबिक उनसे कोर्ट में जज ने कई अजीब सवाल किया था। जज ने सुष्मिता के पिता से पूछा था कि क्या उन्हें डर है कि 'उनकी बेटी गोद ले रही हैं। इससे उसके कारण शादी नहीं हो सकेगी?

ट्विंकल खन्ना के शो में सुष्मिता सेन (Sushmita sen on Twinkle Khanna show) ने बताया कि '19 साल की उम्र में मैं पहली बार एडोप्शन सेंटर गई थीं। मैंने अपनी मौसी और बाकी करीबियों से पूछा कि अगर मैं गोद लेना चाहूं तो इसमें क्या दिक्कतें आएगी।' 21 साल में सुष्मिता ने पहली बेटी को गोद लेने के लिए अप्लाई किया था। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई  में तीन साल लग गए थे। बकौल सुष्मिता सेन, 'कोर्ट में जज ने मेरे पिता से पूछा मिस्टर सेन आपकी बेटी की शादी और लाइफ के सभी फैसले इस चीज से प्रभावित होंगे। इससे आपको कई समस्या तो नहीं है। मेरे पिता ने जवाब दिया कि इस फैसले कोई सहमत तो नहीं होगा। हालांकि, उन्होंने अपनी बेटी को इस तरह नहीं बड़ा किया है कि उसके पहचान केवल ये हो कि वह किसी की पत्नी है।'  

Sushmita Sen

Also Read: बचपन में जाने वाली थी सुष्मिता सेन की अडॉप्टेड बेटी की जान, अदाकारा की सूझबूझ ने ऐसे बचाई थी रेने की जिंदगी

पिता ने कहा- 'मेरा सपोर्ट है'
सुष्मिता सेन के मुताबिक उनके पिता ने कोर्ट में कहा, 'मेरी बेटी पर मुझे विश्वास है कि जो उसने फैसला लिया है उस पर वह खरी उतरेगी। मेरा पूरा सपोर्ट उसके साथ है।' एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि जज ने उनसे कहा था कि, 'मेरी 38 साल की प्रैक्टिस में, अगर मैंने इस फैसले पर आज साइन किए और तुमने ये काम ठीक से नहीं किया तो हम दोनों ही इसके लिए जिम्मेदार होंगे।' सुष्मिता ने कहा कि वह रो रही थी और जज से कह रही थी कि वह वादा करती हैं कि वह बच्ची की देखभाल अच्छे से करेंगी।' 

सुष्मिता सेन आगे कहती हैं, 'मैंने अपने बाबा और ड्राइवर से कहा बाबा जैसे ही कमरे से बाहर निकलेंगे, गाड़ी शुरू करो, हम भाग जाएंगे बच्चे को लेकर क्योंकि ये तो मजाक है। वह मना नहीं कर सकते हैं। बच्ची ने मुझे लगभग मां कहना शुरू कर दिया है।'  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर