Vijay Babu Sexual Assault Case: मलयालम अभिनेता और निर्माता विजय बाबू पर कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। केरल पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया है, जो 22 अप्रैल को प्राप्त हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कोच्चि के एक फ्लैट में अभिनेता द्वारा उनके साथ मारपीट की गई और आरोपी द्वारा एक से अधिक बार अपराध दोहराया गया।
महिला ने एर्नाकुलम दक्षिण पुलिस थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद IPC की तमाम धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक्शन लेते हुए उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout Notice Issue Against Vijay Babu) जारी कर दिया है। हालांकि अभी एक्टर की कोई जानकारी नहीं है। वह फिलहाल फरार है। साथ ही सामने आई जानकारी के मुताबिक एक्टर ने एक फेसबुक लाइव में महिला का नाम बता दिया है और उसके लगाए सभी आरोपों से इनकार किया है।
क्या है महिला का आरोप
महिला का आरोप है कि, जब वह इंडस्ट्री में नई थीं, तब विजय बाबू ने एक अच्छे दोस्त की तरह उनका ख्याल रखा था। उनको गाइडेंस दी, लेकिन इसी की आड़ में यौन शोषण करते रहे। महिला का कहना है कि वो जब सेक्स के लिए मना कर देती, तब विजय बाबू उसकी मर्जी के खिलाफ जाकर रेप करते थे। ऐसा करीब एक-डेढ़ महीने हुआ। महिला का आरोप है कि एक्टर उन्हें नशीली गोलियां खिलाते या फिर शराब पिलाकर उनका यौन शोषण किया करते थे।
बता दें, विजय बाबू मलयालम इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। एक्टिंग के साथ-साथ वो फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर चुके हैं। उनका एक प्रोडक्शन हाउस 'फ्राइडे फिल्म हाउस' भी है। बतौर प्रोड्यूसर उनको 'बेस्ट चाइल्ड फिल्म' का सम्मान केरल राज्य फिल्म पुरस्कार से मिल चुका है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।