Corona Antibodies: हॉलीवुड सिंगर मैडोना के शरीर में मिला कोरोना एंटीबॉडी, जानिए क्या है ये

Madona Anti Body Test: पॉपुलर हॉलीवुड सिंगर मैडोना में कोरोना महामारी के लक्षण नजर आए थे। इसके बाद से उनके फैंस परेशान थे। हालांकि, उनका कोरोना एंटीबॉडी टेस्ट पॉजीटिव आया है। जानिए क्या है ये टेस्ट...

Madonna
Madonna 
मुख्य बातें
  • पॉपुलर हॉलीवुड सिंगर मैडोना में भी इस बीमारी के लक्षण नजर आए थे।
  • मैडोना का कोरोना एंटीबॉडी टेस्ट पॉजीटिव आया है।
  • मैडोना ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इसका खुलासा किया है।

मुंबई. कोरोना वायरस का खतरा पूरी दुनिया पर मंडरा रहा है। कई हॉलीवुड स्टार भी इस महामारी के चपेट में आ गए हैं। बीते दिनों पॉपुलर हॉलीवुड सिंगर मैडोना में भी इस बीमारी के लक्षण नजर आए थे। हालांकि, उनका कोरोना एंटीबॉडी टेस्ट पॉजीटिव आया है।

मैडोना ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इसका खुलासा किया है। मेडोना वीडियो में कह रही हैं- 'मैंने टेस्ट करवाया और पता चला कि मुझमें एंटीबॉडीज हैं। ऐसे में कल से मैं कार में एक लंबी ड्राइव पर निकलने वाली हूं। 

मैडोना आगे लिखती हैं- 'मैं खिड़कियां नीचे कर लूंगी और मैं Covid-19 की हवा में सांस लेने वाली हूं।' आपको बता दें कि एंटीबॉडी टेस्ट के जरिए ये पता चलता है कि कोई शख्स Covid-19 के संपर्क में है या नहीं।

टॉम हैंक्स, इद्रिस एल्बा थे संक्रमित  
कोरोना से शिकार होने वाले पहले हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स थे। टॉम हैंक्स के अलावा उनकी पत्नी रीटा विल्सन को भी कोरोना वायरस हो गया था, वो ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग कर रहे थे।  कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों का वहीं इलाज चल रहा था।

टॉम हैंक्स के अलावा  मार्वल फिल्मों में हेमडाल का किरदार निभाने वाले एक्टर इद्रिस एल्बा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। इद्रिस के अलावा  उनकी वाइफ सबरीना भी इससे संक्रमित थीं। वहीं, कामासूत्र और गेम ऑफ थ्रोन्स में काम कर चुकीं इंदिरा वर्मा भी इस वायरस से संक्रमित थीं। 

इन स्टार की गई जान 
कोरोना वायरस से  एक्ट्रेस ली फीयरो की मौत हो गई है, जो कि 91 साल की थीं। इसके अलावा 74 साल की ब्रिटिश एक्ट्रेस हिलेरी हीथ की भी कोरोना वायरस से मृत्यु हो गई थी। उन्होंने साल 1968 में माइकल रीव्स की हॉरर फिल्म विचफाइंडर जनरल में काम किया था। 

हिलेरी से पहले ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सिंगर Adam Schlesinger का भी कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया था। इसके अलावा ग्रैमी और सीएमए अवार्ड का सम्मान पाने वाले मशहूर अमेरिकी गायक जो डिफी (Joe Diffie)का निधन हो गया था।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर