Mardaani 2 Movie Review: साल 2014 में रानी मुखर्जी ने फिल्म मर्दानी में टफ पुलिस इंस्पेक्टर का रोल करके सभी को इंप्रेस किया था। अब 5 साल बाद वह इसके सीक्वल में लौटी हैं और उनका सामना ऐसे शातिर और क्रूर अपराधी से है जो लड़कियों का रेप करने के बाद बेरहमी से उनका कत्ल करता है। फिल्म का सब्जेक्ट आज के दौर की खबरों से मेल खाता है और यही बात सबसे पहले दर्शकों को मर्दानी 2 से जोड़ती है।
पहले ही सीन से यह थ्रिलर फिल्म दर्शकों को बांध लेती है। पुलिस के रोल में रानी मुखर्जी ने शानदार अभिनय किया है। अच्छी बात ये है कि वह कहीं से भी लाउड नहीं लगती हैं और अपने रोल की बारीकियां उन्होंने अच्छे से पकड़ी हैं। रेप विक्टिम के दर्द को महसूस करना, अपराधी से कई जगह हारना, अपराधों को देखना - जैसे भाव उनके चेहरे पर अच्छी तरह उभरते हैं। एक सीन में डेड बॉडी को देख उनकी आंख से गिरा आंसू उनके सधे अभिनय की एक बानगी है।
फिल्म में विलेन के रोल में विशाल जेठवा हैं जिनको दर्शक टीवी पर अकबर के रोल में देख चुके हैं। वह मासूम दिखते हैं लेकिन अपने डेब्यू रोल में उन्होंने जान फूंक दी है। राजस्थानी लहजे को भी उन्होंने कस कर पकड़ा है जो उनके किरदार को डरावना बनाता है। सनकी अपराधी जो महिलाओं को इज्जत देने लायक नहीं समझता, उनकी प्रगति को समाज का विनाश मानता है, के किरदार में विशाल को देखकर आपको नफरत, डर, सहानुभूति सब महसूस होता है। और फिल्म के बाद अगर रानी के साथ उनके बारे में सब बात कर रहे हैं तो समझ लेना चाहिए कि बॉलीवुड में एक और बेहतरीन कलाकार की एंट्री हुई है।
फिल्म की कहानी की तारीफ इस बात पर जरूर होनी चाहिए कि ये सिर्फ रेप करने वाले पर सवाल नहीं उठाती, बल्कि उन घटनाओं को दिखाती है जो महिलाओं के आगे बढ़ने पर पैदा होती हैं और ऐसे अपराधियों के लिए एक माहौल तैयार करती हैं।
निर्देशक गोपी जो मर्दानी के भी राइटर थे, ने पुरुषों की सोच को पर्दे पर ऐसे उतारा है कि फिल्म देखने वालों को ये झकझोर कर रख देगी। आए दिन वीभत्स रेप हादसों की खबरों के बीच इस तरह की फिल्में बदलाव भले ही ना लाएं, लेकिन 4 लोगों को भी अगर सोचने पर मजबूर कर दें तो शायद देश की कई बेटियों का भविष्य सुरक्षित हो जाएगा।
हालांकि फिल्म की कहानी में कुछ झोल भी हैं लेकिन स्क्रिप्ट और डायरेक्शन इतना सधा है कि करीब दो घंटे की फिल्म में आप एक बार भी टाइम पास करने के लिए अपना मोबाइल नहीं देखेंगे। फिल्म की तारीफ इस बात के लिए भी होनी चाहिए कि बिना गाने और सहज बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ आज के माहौल की जरूरत के हिसाब से इसे दिखाया गया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।