मशहूर एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी को हुआ कोरोना, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

Himani Shivpuri tests Covid-19 positive: मशहूर एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सोशल मीडिया के जरिए खुद जानकारी दी।

Himani Shivpuri
हिमांशी शिवपुरी 
मुख्य बातें
  • एक्ट्रेस हिमांशी शिवपुरी को कोरोना हो गया है
  • वह 'हप्पू की उलटन पलटन' में काम कर रही हैं
  • वह फिल्मों में भी एक्टिंग का जादू दिखा चुकी हैं

कोरोना वायरस का कहर देश में तेजी से फैल रहा है। कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। इससे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी अछूती नहीं है। अभी तक कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। साथ ही कई क्रू मेंबर्स भी वायरस का शिकार हो गए हैं। अब एक और एक्ट्रेस को कोरोना हो गया है। मशहूर एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए खुद जानकारी दी है। उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से टेस्ट कराने की गुजारिश की है। 

हिमानी शिवपुरी इन दिनों फेमस शो 'हप्पू की उलटन पलटन' में काम कर रही हैं। शो में वह 'कटोरी देवी' का किरदार निभाती हैं। एक्ट्रेस ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'गुड मॉर्निंग। आपको बताना चाहती हूं कि मैंने कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपना टेस्ट करा लें।' हिमानी शिवपुरी के कोरोना संक्रमित होने की जानाकारी देने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की काम कर रहे हैं। ईटाइम्स के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि एक्ट्रेस एक एड शूट के लिए गई थीं, जिसके बाद उनमें लक्षण दिखने लगे। उन्होंने फौरन अपना टेस्ट कराया।

हिमानी शिवपुरी भले ही इन दिनों टेलीविजन पर नजर आ रही हों, लेकिन वह कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में अहम सपोर्टिंग रोल निभा चुकी हैं। उनके सबसे लोकप्रिय रोल में से एक सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर 'हम आपके हैं कौन' में निभाया किरदार था। हिमानी को कॉमिक के साथ-साथ  निगेटिव रोल निभाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने 'कोयला' (1997), 'परदेस' (1997), 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (1995), 'अंजाम' (1994), 'कुछ कुछ होता है' (1998), और' कभी खुशी कभी गम '(2001) जैसी फिल्मों में यादगार रोल निभाए हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर