मुंबई: एक बार फिर साल का वही समय आ चुका है जबकि दर्शकों की जिदंगी में बिग बॉस दस्तक देता है। लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 14 प्रीमियर के लिए तैयार है और अब आधिकारिक तौर पर प्रतियोगियों की लिस्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। सलमान खान भव्य प्रीमियर एपिसोड की मेजबानी करते हुए कंटेस्टेंट का खुलासा करेंगे।
बीते अन्य सीजन के अलग, यह सीजन कथित तौर पर अअप्रत्याशित होगा। बाहरी दुनिया की तरह बिग बॉस में कोविड-19 के चलते काफी कुछ बदल जाएगा। 'अब सीन पलटेगा' डायलॉग से लगातार कई प्रोमो सामने आ चुके हैं और देखने में काफी आकर्षक लग रहे हैं। रिपोर्ट्स में निर्माताओं की ओर से कई तरह के अनोखे ट्विस्ट पेश किए जाने की बातें सामने आ चुकी हैं।
बिग बॉस-14 टीम को गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे तीन लोकप्रिय पूर्व प्रतियोगी मिलने वाले हैं, जो नए प्रतियोगियों के साथ शो का हिस्सा बनेंगे और तीनों के दो सप्ताह तक घर के अंदर रहने की संभावना है। वास्तव में प्रोमो में उनके प्रतियोगियों की मुश्किलें बढ़ाने और नियम बनाने की बातें सामने आ रही हैं। बिग बॉस का मतलब ही रहा है 'ट्विस्ट एंड टर्न्स' और क्रिएटिव टीम की योजना तेजी से दर्शकों को आकर्षित करने की है।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने पुष्टि की है कि- 'हर साल 14-16 प्रतियोगी होते हैं जो प्रीमियर के दिन शो का हिस्सा बनते हैं। जैसे शो आगे बढ़ता है, बाद में वाइल्ड कार्ड एंट्री से भी कंटेस्टेंट को जोड़ा जाता है। इस साल, टीम ने कुल 14-15 प्रतियोगियों को घर के अंदर डाला है। लेकिन निर्माता 3 पुराने प्रतियोगियों के साथ केवल 11 लोगों को अंदर भेजने जा रहे हैं। बचे हुए 4 कंटेस्टेंट को एक या दो सप्ताह बाद ही भेजा जाएगा और इनमें से हर एक को खेल में बहुत सारे नए ट्विस्ट के साथ आश्चर्यजनक एंट्री कराई जाएगी।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।