Bigg Boss 14 rules and regulations for coronavirus. बिग बॉस सीजन 14 का आज शाम नौ बजे से शुरू हो जाएगा। ग्रैंड प्रीमियर के साथ ही कंटेस्टेंट और घर के नियमों से भी पर्दा उठ जाएगा। कोरोना के कारण इस बार शो का फॉर्मेट काफी अलग होने वाला है। घर के अंदर जहां इस बार घरवालों को कई लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी। वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के कारण घर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाएगा। वहीं, इस बार शुरुआती हफ्तों में फिजिकल टास्क भी नहीं होगा। इसके अलावा कंटेस्टेंट्स का रोजाना टेंप्रेचर चेक भी होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि कोई कंटेस्टेंट शो के बीच में ही बीमार हो जाता है तो उसे बाहर कर दिया जाएगा। कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन भी साफ-सफाई और तबीयत को ध्यान में रखकर किया जाएगा।
मॉल, थिएटर और पार्लर की होगी सुविधा
बिग बॉस के घर के अंदर इस बार कंटेस्टेंट्स को कई सुविधाएं मिलेंगी। प्रोमो के मुताबिक कोरोना और लॉकडाउन के कारण लोग जिन चीजों से दूर रह गए हैं, उन सभी चीजों का लुत्फ कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर मिलेगा।
प्रोमो के मुताबिक बिग बॉस के अंदर इस बार एक मॉल भी होगा। घरवालों को घर के अंदर थिएटर का भी मजा मिलने वाला है। इसके लिए स्पेशल मिनी थिएटर होगा। वहीं, घर के अंदर इस बार एक रेस्त्रां भी होगा।
ये होंगे बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट
बिग बॉस 14 के पहले कंटेस्टेंट कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू हैं। वहीं, दूसरी कंटेस्टेंट हैं विवादित धर्मगुरु राधे मां। जान कुमार सानू को जहां सलमान खान ने इंट्रोड्यूज करवाया। वहीं, राधे मां का प्रोमो रिलीज किया गया है।
शक्ति एक एहसास की एक्ट्रेस रुबिना दिलैक अपने पति पवित्र पुनिया भी शो की कंटेस्टेंट हो सकती हैं। इसके अलावा टीवी सीरियल उतरन की एक्ट्रेस टीना दत्ता, नैना सिंह और जैसमीन भसीन का नाम सामने आ रहा है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।