मुंबई. 'निकल,पहली फुरसत में निकल' फेम टिक टॉक और यूट्यूब स्टार विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तान भाऊ जल्द ही बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले हैं। सलमान खान ने बीते शनिवार वीकेंड का वार में इसकी घोषणा कर दी है। विकास ने संजय दत्त के वास्तव अवतार में शो में एंट्री ली थी।
विकास फाटक सबसे पहले फरवरी में पुलवामा हमले के बाद चर्चा में आए थे। विकास यूट्यूब पर जावेद अख्तर समेत उन सेलेब्स को भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं, जो इस मुद्दे पर दूसरी राय रखते थे।
विकास के टिक टॉक पर छह लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वहीं, यूट्यूब पर विकास के एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। विकास ने बिग बॉस में बताया कि उसे टिक टॉक और यूट्यूब के बारे में ज्यादा पता नहीं था। उन्होंने जब पुलवामा हमले के बाद कुछ सेलेब्स के विचार देखें तो वीडियो बनानी शुरू की थी।
स्कूल ड्रॉपआउट हैं विकास पाटिल
विकास पाटिल मूलतः मुंबई के रहने वाले थे। विकास ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया है। वह जब काफी छोटे थे तो तब उनके पिता की नौकरी चली गई थी। ऐसे में उनके परिवार को आर्थिक तंगियों का सामना करना पड़ा था।
हिंदुस्तानी भाऊ की पहली नौकरी खार जिमखाना में बॉल बॉय की थी। यहां पर वह रोजाना 20 रुपए कमाया करते थे। इसके अलावा वह ट्रेन में अगरबत्ती भी बेचा करते थे। इसके अलावा भी उन्होंने कई छोटी-मोटी नौकरियां की है।
पर्सनल लाइफ में विकास एक फैमिली मैन हैं। उनकी वाइफ और एक बेटा आदित्य है। शो में जाने से पहले विकास ने कंटेस्टेंट को फनी नाम दिए हैं। आरती सिंह के लिए विकास ने कहा- ये वो है जहां वजन वहीं पर भजन।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।