मुंबई. बिग बॉस सीजन 13 अपने पहले फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। तीसरे हफ्ते भी घर से एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स बेघर होंगे। इनमें एक लड़का और एक लड़की होंगी। शुक्रवार को तीन लड़के नोमिनेट हो गए थे। वहीं, आज के एपिसोड में देवोलीना को छोड़े बाकी बची लड़कियों पर नोमिनेशन की तलवार लटकी थी।
नोमिनेशन टास्क BB बैंक के तहत घर में दो अलग अलग टीम बनाई गई हैं। एक टीम में रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा और देवोलीना हैं। वहीं, दूसरी में शेफाली बग्गा, आरती सिंह और शहनाज गिल हैं। दोनों टीम को एक तिजोरी और पैसे मिले हैं।
लड़कों को पैसों की रखवाली करनी है और लड़कियों को अपनी तिजोरी में ज्यादा से ज्यादा पैसे भरने हैं। आखिर में जिस टीम की तिजोरी में ज्यादा पैसे होंगे वो टीम इस नॉमिनेशन से सेफ हो जाएगी और दूसरी टीम सीधे नॉमिनेट हो जाएगी।
शैफाली और देवोलीना में होती है छानी-छपटी
नमोनिशन टास्क के दौरान दोनों टीमें जमकर बल का प्रयोग करती हैं। शैफाली पैसे चुरा लेती हैं। इसके बाद उनके और देवोलीना के बीच छीना-छपटी होता है। टीम बी के पास कम पैसे होते हैं वह टीम ए की तिजोरी की नाकाम कोशिश करती हैं। आखिर में शेफाली बग्गा, आरती सिंह और शहनाज की टीम जीतती हैं।
देवोलीना घर की क्वीन हैं तो वो इस नॉमिनेशन से सेफ हो गई हैं। आखिर में माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई नोमिनेटेड हैं।आपको बता दें कि पिछले हफ्ते के नोमिनेशन टास्क के बाद पारस छाबड़ा, असीम रियाज, अबु मलिक और सिद्धार्थ डे घर से बेघर होने के लिए नोमिनेटेड हैं।
सिद्धार्थ को पसंद करती हैं आरती
बिग बॉस के तीसरे हफ्ते की शुरुआत भी पारस और शहनाज के झगड़े से ही होती है। वहीं, आरती देवोलीना को बताती हैं कि वह सिद्धार्थ शुक्ला को पसंद करती हैं। आरती इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला के पास जाकर कहती हैं कि वह देवोलीना की किसी भी बात का भरोसा न करना।
टास्क खत्म होने के बाद रश्मि इमोशनल होकर अबु मलिक से शिकायत करती हैं। रश्मि कहती हैं कि वह लगातार तीसरी बार नोमिनेट हुई हैं। अबु इसके बाद सिद्धार्थ और असीम रियाज के पास जाते हैं। सिद्धार्थ कहते हैं कि रश्मि को रोने की आदत है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।