रामायण की शूटिंग से जुड़े राज लगातार रोज लक्ष्मण यानी सुनील लहरी सोशल मीडिया पर खोल रहे हैं। सुनील अपने फैन्स के लिए हर दिन एपिसोड के हिसाब से सीक्रेट लेकर आते हैं। अब सुनील लहरी ने रामानंद सागर की रामायण में हनुमान का रोल निभाने वाले दारा सिंह के किरदार को लेकर नया राज खोला है। कैसे सीरियल में भगवान हनुमान हमेशा इधर से उधर उड़ते नजर आते हैं और हर जगह झट से पहुंच जाते हैं। लेकिन असल में वो शूटिंग के दौरान उड़ते नहीं थे बल्कि उन्हें कुर्सी या स्टूल पर खड़ा कर दिया जाता था।
जी हां, इसी से जुड़ा एक किस्सा सुनील लहरी ने बताया है। सुनील लहरी बताते हैं कि जब रामायण के लिए हनुमान जी के कंधे पर राम-लक्ष्मण को बैठने का सीन हुआ था वो बहुत ही मजेदार था। इस सीन में वायु मार्ग के जरिए हनुमान जी राम और लक्ष्मण को लेकर जाते हैं। रामायण के इस सीन को करने के लिए क्रोमा का इस्तेमाल किया गया था और फिर स्पेशल इफेक्ट डाले गए थे।
हनुमान जी को ऐसे दिखाया गया था ऊंचाई पर
हनुमान जी को उड़ता हुआ और ऊंचाई पर दिखाने के लिए उन्हें दो स्टूल पर खड़ा किया गया था। ब्लू क्रोमा और स्टूल पर भी ब्लू कलर चढ़ा दिया गया और फिर इसकी शूटिंग की गई थी। हनुमान जी के बड़े-बड़े हाथ बनाने के लिए भी एक रैंप बनाया गया था। जिस पर चढ़कर राम-लक्ष्मण गए थे और फिर हनुमान जी के कंधे पर बैठे थे।
अरुण गोविल-सुनील लहरी के लिए अजीब था ये सीन
इस कभी सीन के दौरान सिर्फ इमेजिनेशन थी। सुनील लहरी और अरुण गोविल को कुछ पता नहीं था कि क्या हो रहा था वो सिर्फ वही फोलो कर रहे थे जो कि कैमरे के पीछे से निर्देश दिए जा रहे थे। शूटिंग के वक्त अरुण और सुनील को ये सीन बड़ा ही अटपटा लगा था लेकिन जब ये एडिट होकर आया तो बहुत ही खूबसूरत दिखा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।