Mumbai Attack: 'ताज होटल के फर्श पर बिखरी थी लाशें, आ रही थी बेटे की याद' 26/11 हमले में ऐसे बचीं एक्ट्रेस अमृता रायचंद

Amrita Raichand on 26/11 Mumbai Attacks: टीवी सीरियल माही वे की एक्ट्रेस अमृता रायचंद 26/11 मुंबई आतंकी हमले के दौरान ताज होटल में मौजूद थीं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अमृता ने उस खौफनाक दिन को याद किया।

26/11 Mumbai Attack
Amrita Raichand  
मुख्य बातें
  • 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमले 26/11 की बरसी थी।
  • माही वे सीरियल की एक्ट्रेस अमृता रायचंद उस रात ताज होटल में मौजूद थीं।
  • अमृता रायचंद ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे पेज में उस खौफनाक रात को याद किया।

मुंबई. देशभर में शुक्रवार को 26/11 हमले की 13वीं बरसी मनाई गई। इस मौके पर सोशल मीडिया पर शहीदों और इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। टीवी सीरियल माही वे की एक्ट्रेस उस रात मुंबई के ताज होटल में मौजूद थीं। हमले की बरसी के मौके पर एक्ट्रेस ने उस खौफनाक रात की बुरी यादों को शेयर किया। 

फेसबुक पेज ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के पोस्ट में अमृता रायचंद ने लिखा, 'मेरा बेटा उस वक्त एक साल का था। मैं उसे छोड़कर नहीं जाना चाहती थीं, लेकिन मेरी फैमिली ने जिद की तो मैं मान गई थीं। पीछे मुड़कर मैं देखती हूं तो काश मैंने अपनी दिल की बात सुन ली होती। हम ड्रिंक्स के लिए अपने दोस्त के कमरे में गए तभी उसने पटाखों जैसी कुछ आवाज सुनी। उसने मजाक में कहा पूरा शहर मेरा बर्थडे मना रहा है।' 

धमाके से हिल गई पूरी बिल्डिंग 
अमृता आगे लिखती हैं, '15 मिनट के बाद हमने वह आवाज दोबारा सुनी, इस बार वह गोलियों की लग रही थी। मैं खिड़की से देखा तो मैं शॉक रह गईं। फर्श पर लाशें बिखरी हुई थी। एक घंटे बाद एक तेज धमाके से पूरी बिल्डिंग हिल गई थी। इसके बाद लोग चिल्ला रहे थे, लोगों को घसीटा जा रहा था और गोलियों की आवाज सुनाई दे रही थी। हमने लाइट बंद कर दी और फोन को साइलेंट में रख दिया था।'  

आ रही थी बेटे की याद
अमृता आगे कहती हैं, 'आधी रात को मैंने अपने पति से पूछा कि अगर हम नहीं बच पाए तो हमारे बेटे का क्या होगा? इसके बाद गुंबद में दूसरा ब्लास्ट हुआ और हर तक धुंआ-धुंआ हो गया। मेरा ध्यान मेरे बेटे की तरफ जा रहा था। रात से सुबह हो गई और धुंए में सांस ले रहे थे।'

एक्ट्रेस आखिर में लिखती हैं, ' मेरी सारी उम्मीद खत्म हो रही थी। तभी हमने फायर ब्रिगेड की आवाज सुनी। उन्होंने हमें देख लिया। उन्होंने हमारे खिड़की का कांच तोड़ा और हम रस्सी के सहारे नीचे आए। घर पहुंचकर मैंने अपने बेटे को गले लगाया।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर