जब फोटोशूट कराने के लिए भी Mohit Raina के पास नहीं थे पैसे, 14 साल पहले ऐसे चमकी थी टीवी एक्टर की किस्मत

Mohit Raina first photoshoot 14 year back: मोहित रैना ने फैन्स के साथ अपना 14 साल पुराना एक फोटोशूट शेयर किया है। जिसे एक्टर ने साल 2006 में कराया था...

Mohit Raina 14 year back first photoshoot TV Actor could not afford Fees
मोहित रैना।  
मुख्य बातें
  • मोहित रैना टेलीविजन की दुनिया का जाना माना नाम हैं।
  • मोहित रैना को लोकप्रिय शो देवों के देव- महादेव से पॉपुलैरिटी मिली।
  • मोहित रैना ने फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के साथ बॉलीवुड में शुरुआत की।

अभिनेता मोहित रैना टेलीविजन की दुनिया का जाना माना नाम हैं। मोहित बॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं। अब हाल ही में मोहित रैना ने फैन्स के साथ अपना 14 साल पुराना एक फोटोशूट शेयर किया है। जिसे एक्टर ने साल 2006 में कराया था और ये मोहित रैना का पहला फोटोशूट था। तस्वीर शेयर करते हुए मोहित रैना ने इसके पीछे की कहानी भी बताई है कि कैसे उनके पास इस एक्सपेंसिव शूट के लिए पैसे नहीं थे। लेकिन किस्मत ने उनको ये मौका दिलाया। 

इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए मोहित रैना ने लिखा, 'लक बाय चांस- साल 2006 की बात है जब मुझे एक मशहूर फोटोग्राफर के साथ उनके सेट पर मिलने और मेरी किस्मत आजमाने का अपॉइंटमेंट मिला। उनसे एक फोटो खिंचवाने का मौका मिला, क्योंकि उनसे शूट कराने का मेरा बजट नहीं था। मैं केवल कोशिश कर रहा था और सेट पहुंच कर उनका इंतजार करने लगा। जो लीड रोल में व्यक्ति था वो किस्मत से कहीं अटक गया। फोटोग्राफर बाहर आया और उन्होंने मुझे देखकर कहा- आप आओ और शूट करो, मैं भी खुशी-खुशी मान गया।' 

मोहित रैना ने बताया, 'मैंने हीरोइन के साथ पोज दिए। मुझे इसके लिए पैसे भी मिले और उन्होंने फोटोशूट का कोई पैसा नहीं लिया। ये वही फेमस शूट है। इस फोटो ने मुझे मुंबई में 3 साल रहने का मौका दिया।'


मोहित रैना को लोकप्रिय शो देवों के देव- महादेव से पॉपुलैरिटी मिली। पिछले साल मोहित रैना ने आदित्य धर की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। उन्होंने बाद में गुड न्यूज में कैमियो किया और फिल्म श्रीमती मिसेज सीरियल किलर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर