मुंबई. लॉकडाउन के बाद फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग कुछ शर्तों के साथ शुरू करने की इजाजत मिल गई है। हालांकि, भाबीजी घर पर हैं की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन दोबारा सेट पर जाने से डर रही हैं। इसके अलावा सौम्या ने कहा कि उन्हें भी अपनी पेमेंट मिलने में देरी हो रही है।
पिंकविला से बातचीत में सौम्या टंडन ने कहा कि- मुझे भी मेरी पेमेंट मिलने में बहुत ज्यादा देरी हो रही है। हालांकि, मुझे अपने प्रोड्यूसर पर पूरा भरोसा है। ये परिस्थितियां बहुत डराने वाली है। मुझे विश्वास है कि वह जल्द से जल्द मुझे पैसे दे देंगे।
सौम्या ने पैसे न मिलने के कारण एक्टर्स को हो रही आर्थिक तंगी पर कहा- ये बेहद दुखद है। कई ऐसे एक्टर्स हैं जिनकी आर्थिक हालत ठीक है। वे काफी वक्त तक इन परिस्थितियों में रह सकते हैं। हालांकि, कुछ लोगों की ऐसी स्थिति नहीं है।
मिलना चाहिए पैसा
सौम्या टंडन ने कहा कि- 'कई लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। उन्हें किराया भरना होता है, अपने पेरेंट्स की देखभाल करनी होती है। ये बहुत दुखद है कि उनकी पेमेंट को रोका जा रहा है। मुझे इसके पीछे का कारण नहीं पता।'
बकौल सौम्या- 'कई लोग कहते हैं कि नेटवर्क के पास पैसे नहीं हैं क्योंकि एडवर्टाइजमेंट से पैसा नहीं मिल रहा है। हमारी इंडस्ट्री में 90 दिन का क्रेडिट पीरियड होता है। मुझे लगता है कि इतना पैसा प्रोडक्शन हाउस को मिल गया होगा। ऐसे में कलाकारों को उनका पैसे दे देना चाहिए।'
इस बात का है डर
सौम्या टंडन ने दोबारा शूटिंग शुरू होने के लिए जारी गाइडलाइन पर भी सवाल उठाए हैं। सौम्या ने कहा कि- 'दो चीजों से मैं काफी चिंतित हूं। मैं अभी भी वह नियम नहीं ढूंढ पा रही हूं जिसमें कहा हो कि हर एक का कोरोना टेस्ट होना जरूरी है।'
बकौल सौम्या टंडन- 'मुझे चिंता है क्योंकि नेटवर्क और प्रोड्यूसर ग्राउंड पर जाकर काम नहीं करता है। हम लोग जाकर काम करते हैं। कोरोना में कई बार लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। बॉडी कई बार लक्षण बाद में दिखाती है। ऐसे में टेस्ट होना चाहिए। इसके अलावा इन नियमों का पालन हो इसकी जांच होनी चाहिए।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।