क्रू मेंबर्स के निधन के बाद 15 दिन तक रोकी गई सावधान इंडिया की शूटिंग, पत्नी को दिए 20 लाख रुपए

टीवी सीरियल सावधान इंडिया के असिस्टेंट डायरेक्टर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। प्रमोद कालेकर 19-20 घंटे की शिफ्ट करके वापस लौट रहे थे। इसके बाद उनकी बीवी के अकाउंट में 20 लाख रुपए डाल दिए हैं।

Savdhaan India
Savdhaan India 
मुख्य बातें
  • सावधान इंडिया के असिस्टेंट डायरेक्टर की बाइक एक्सीडेंट में मौत हो गई।
  • सावधान इंडिया की शूटिंग 15 दिन के लिए रोक दी गई है।
  • असिस्टेंट डायरेक्टर की पत्नी के अकाउंट में 20 लाख रुपए डाल दिए गए हैं।

मुंबई. क्राइम टीवी शो सावधान के सेट पर दुर्घटना हो गई है। सेट पर काम करे वर्कर प्रमोद कालेकर की बाइक एक्सीडेंट में मौत हो गई है। इसके बाद शो की शूटिंग 15 दिन के लिए बंद हो गई है। जानकारी के मुताबिक प्रमोद यूनिट के एक अन्य व्यक्ति को पीछे वाली सीट पर ले जा रहे थे। उनका भी निधन हो गया था।

ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना 13 फरवरी को शाम साढ़े चार बजे हुई। प्रमोद कालेकर 19-20 घंटे की शिफ्ट करके वापस लौट रहे थे। प्रमोद शो में बतौर असिस्टेंट आर्ट डायरेक्टर काम करते हैं।

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इमप्लोए (FWICE)ने सीरियल की शूटिंग रोक दी है। फेडरेशन के अध्यक्ष बी.एन.तिवारी ने कहा कि, 'दुर्घटना के बाद से सावधान इंडिया की शूटिंग रोक दी गई है। अभी शो के पुराने एपिसोड दिखाए जा रहे हैं।'

20 लाख रुपए मांगा जुर्माना
FWICE ने शो के प्रोड्यूसर राजेश त्रिपाठी से मांग की है कि वह प्रमोद की वाइफ सविता कालेकर को 20 लाख रुपए जुर्माना दें। पहले फेडरेशन ने 50 लाख रुपए मांगे थे पर आखिर में 20 लाख रुपए में बात हुई। फेडरेशन के अध्यक्ष ने बताया, 'त्रिपाठी ने 20 लाख रुपए दे दिए हैं।'

अध्यक्ष के मुताबिक, 'शो के ब्रॉडकास्टर से भी कहा गया है कि 20 एपिसोड के बकाया पैसे उन्हें दे दें। ये बतौर प्रोड्यूसर उनका पहला शो है, ऐसे में इतनी बड़ी रक्म देना उनके लिए आसान नहीं था। चैनल भी मान गया है तो आज से शूटिंग शुरू हो जाएगी।'

पत्नी को मिले 20 लाख रुपए
प्रमोद कालेकर की वाइफ श्वेता कालेकर ने कहा, 'हां हमें 20 लाख रुपए मिल गए हैं। मेरे दो बच्चे हैं, जिनकी मुझे परवरिश करनी है। मेरी बेटी 11वीं क्लास में हैं और मेरा बेटा चौथी क्लास में हैं। प्रमोद बहुत ध्यान से गाड़ी चलाते थे, उन्होंने कभी तेजी से गाड़ी नहीं चलाई।'

पति के साथ अपनी आखिरी बातचीत के बारे में श्वेता कालेकर बताती हैं, 'मैंने फरवरी 13 को उनसे बात की थी। लगभग 12.30 बजे उन्होंने मुझे बताया था कि वह काम कर रहे हैं। स वजह से वह लेट आएंगे।'
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर