क्रिकेटर और बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे एस श्रीसंत पर साल 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगा था, इसके बाद उन्होंने अपने करियर में काफी कठिन समय का सामना किया। दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद वो सभी आरोपों से बरी हो गए थे। इसके बाद 2018 में, केरल उच्च न्यायालय ने मामला आया और BCCI ने उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। तब सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से श्रीसंत के प्रतिबंध को कम करने के लिए कहा और जो जल्द ही सितंबर में समाप्त होने वाला है।
बिग बॉस 12 में दिखाई दिए श्रीसंत ने अपने मुश्किल समय के बारे में खुलकर बात की है। इसमें उन्होंने खुलासा किया कि वो एक बार लगभग अंत की तरफ पहुंच गए थे लेकिन वह अपने परिवार के लिए वापस आए। श्रीसंत बताते हैं, 'एक वक्त ऐसा था जब मुझे अंधेरे से डर लगने लगा था। मैं बाहर कदम भी नहीं रखता था और किसी को भी अंधेरे में नहीं जाने देता था। मुझे लगता था वो किडनैप हो जाएंगे। उस वक्त मैं बहुत ज्यादा डिप्रेशन में था।'
2013 से श्रीसंत ने खुद को संभाला
बिग बॉस रनरअप रहे श्रीसंत ने बताया कैसे वो अपनी कमजोरी छुपाते थे और बहुत रोया करते थे। बाद में श्रीसंत ने अपनी हॉबीज पर ध्यान दिया, धीरे-धीरे इसपर काम करना शुरू किया। क्रिकेटर श्रीसंत ने बताया, 'यह ऐसा था जिसका मैंने लगातार 2013 में मुकाबला किया था। यह हर जगह था जहां मैं मुड़ा, आसान तरीका यह था कि मेरे परिवार ने मुझे संभाले रखा। मुझे अपने परिवार के आसपास रहना पड़ा। मुझे पता था कि उन्हें मेरी जरूरत है।'
सुशांत को लेकर की श्रीसंत ने बात
श्रीसंत ने यह भी बताया कि कैसे सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने उन्हें शॉक्ड कर दिया है। सुशांत उनके अच्छे दोस्त थे। उन्होंने कहा, 'मैं भी उस किनारे पर था, लेकिन मैं वापस चला गया। क्योंकि मुझे पता था कि यह उन लोगों को कितना नुकसान पहुंचाएगा, जो मुझ पर विश्वास करते हैं और मुझसे प्यार करते हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।