Ramayan Facts: जब भूत की कहानी सुनकर डर गए थे रामायण के सुग्रीव, घुंघरू की आवाज सुनकर हो गई हालत खराब

Sunil Lahri Ramayan: लक्ष्मण यानी सुनील लहरी सोशल मीडिया पर लगातार रामायण से जुड़े किस्से शेयर कर रहे हैं। अब सुनील ने बताया कि किस तरह से उन्होंने भूत की कहानी सुनाकर सुग्रीव को डराया था।

Sugreev
Sugreev 
मुख्य बातें
  • लक्ष्मण यानी सुनील लहरी लगातार रामायण की शूटिंग से जुड़े किस्से बता रहे हैं।
  • सुनील लहरी ने बताया कि किस तरह उन्होंने सुग्रीव को डराया था।
  • सुनील लहरी ने बताया कि सुग्रीव इतना डर गए थे कि रूममेट की मांग कर ली थी।

मुंबई. लक्ष्मण यानी सुनील लहरी रोजाना वीडियो पोस्ट कर रामायण की शूटिंग से जुड़े किस्से बता रहे हैं। सुनील ने नया वीडियो अपलोड किया है। इसमें उन्होंने बताया कि किस तरह से घुंघरू की आवाज से सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर कालानी डर गए थे। 

सुनील लहरी ने वीडियो में बताया कि- सेट पर आकर जब श्याम रूम में गए थे। वहां पर सागर साहब के बेटे थे। दरअसल हमने एक भूत की कहानी उड़ाई थी। सागर साहब के बेटे ने भी सुग्रीव को वो कहानी बताई थी। 

सुनील बताते हैं कि- 'उसी रात में हम सब ने मिलकर ड्रेस डिपार्टमेंट से घुंघरू ले लिए। इसे हम काले धागे में बांधकर श्याम सुंदर के कमरे की ख‍िड़की पर लगा दिया। जब वह सो गए तो हमने उनका दरवाजा खटखटाया। जैसे ही वह बाहर आए तो हमने घुंघरू खींच लिए। इसे छनछन की आवाज आने लगी।'

सुग्रीव ने मांगा रूम मेट 
लक्ष्मण बताते हैं कि श्याम सुंदर कलानी इस घटना से काफी डर गए थे। वह उस रात किसी तरह सोए। अगले दिन जाकर वह रामानंद सागर से मिले और रूममेट की मांग कर डाली। जब उन्होंने हमें ये बताया तो हमने कहा कि हम तो हनुमान चालिसा पढ़कर सोते हैं। हमें कोई दिक्कत नहीं आती। 

सुनील लहरी ने बताया कि श्याम सुंदर कालानी ने सुग्रीव के साथ-साथ बाली का भी किरदार निभाया था। बाली की मृत्यु के सीन के दौरान उन्हें राम के पांव छूने थे, जब भी वह पांव छूने आगे जाते तो उनकी पूंछ दारा सिंह से टच हो जाती। इससे वह काफी गुस्सा हो जाते। 

कुर्सी में खड़े होकर शूट होते थे सीन 
सुनील लहरी ने इससे पहले बताया कि किस तरह से हनुमान के उड़ने वाले सीन शूट होते थे। हनुमान जी को उड़ता हुआ और ऊंचाई पर दिखाने के लिए उन्हें दो स्टूल पर खड़ा किया गया था। ब्लू क्रोमा और स्टूल पर भी ब्लू कलर चढ़ा दिया गया और फिर इसकी शूटिंग की गई थी। 

हनुमान जी के बड़े-बड़े हाथ बनाने के लिए भी एक रैंप बनाया गया था। जिस पर चढ़कर राम-लक्ष्मण गए थे और फिर हनुमान जी के कंधे पर बैठे थे। रामायण के इस सीन को करने के लिए क्रोमा का इस्तेमाल किया गया था और फिर स्पेशल इफेक्ट डाले गए थे। 


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर