मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर एक किरदार पिछले 12 साल से भी ज्यादा वक्त से फैंस को गुदगुदा रहे हैं। शो में बाबूजी यानी चंपकलाल गड़ा एक गुस्सैल पिता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चंपकलाल गड़ा असल में एक चेन स्मोकर हैं।
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा गुजराती के मशहूर कॉलमनिस्ट तारक मेहता के कॉलम दुनिया ने ऊंधा चश्मा से प्रेरित है। इस कॉलम में वह काल्पनिक किरदारों के जरिए तारक मेहता रोजाना की घटनाओं पर व्यंग करते हैं। इसमें जेठालाल गड़ा के पिता चंपकलाल गड़ा एक चेन स्मोकर हैं। वह खूब सारी बीड़ी पिया करते हैं। इसके अलावा वह अपने बेटे जेठालाल के साथ खूब गाली-गलौच भी करते हैं।
अमित भट्ट निभा रहे हैं किरदार
चंपकलाल गड़ा का किरदार अमित भट्ट निभा रहे हैं। अमित भट्ट केवल 48 साल के हैं यानी वह जेठालाल दिलीप जोशी से छोटे हैं। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार अमित भट्ट को एक एपिसोड के करीब 80 हजार रुपए फीस मिलती है। दिलीप जोशी और अमित भट्ट ने इससे पहले टीवी सीरियल एफआईआर में साथ काम किया था।
क्रुति भट्ट से की शादी
अमित भट्ट की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने क्रुति भट्ट से शादी की है। अमित सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हैं। क्रुति भट्ट किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं।
अमित और क्रुति भट्ट दो बेटों के पेरेंट्स हैं। दोनों बेटों का नाम देव और दीप है। सोशल मीडिया पर देव काफी एक्टिव रहते हैं। अमित के बेटे ने तारक मेहता के एक एपिसोड में टप्पू के दोस्त का किरदार निभाया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।