मुंबई. टीवी सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का के एक्टर अभिनव शुक्ला को रातों-रात सीरियल से बाहर निकाल दिया गया है। इस मामले में अभिनव ने फिल्म के मेकर्स को कोर्ट में घसीटा है। यही नहीं, अभिनव के लगभग 10 लाख रुपए भी बकाया हैं।
Spotboye की रिपोर्ट के मुताबिक सीरियल के मेकर्स कोमल और संजय वाधवा के खिलाफ अभिनव शुक्ला ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है। अभिनव के वकील सुविज्ञ विद्यार्थी ने लिखा कि- सिने टेलिविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने अभिनव के पक्ष में फैसला दिया था।
CINTAA ने कहा था कि अभिनव को 10 लाख रुपए देने होंगे। हालांकि, ये भी उसकी फीस से कम है, लेकिन हमारे बीच एक समझौता हुआ था। अब शो के मेकर्स इसे नहीं मान रहे हैं। ऐसे में वह हमारे क्लाइंट पर अलग-अलग ढंग से प्रेशर बना रहे हैं।
मिलने चाहिए था एक हफ्ते पहले नोटिस
अभिनव के वकील से पूछा गया कि क्यों उन्हें रातोंरात शो से बाहर किया गया? इस पर उन्होंने कहा कि शोक के मेकर्स ने चैनल से झूठ बोला कि अभिनव शूटिंग नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक उन्हें एक महीने का नोटिस मिलना चाहिए था।
अभिनव को अक्टूबर और नवंबर 2018 की भी सैलेरी नहीं मिली है। उन्होंने मेकर्स से पैसे निकलवाने की कई कोशिश की। वकील के मुताबिक उन्होंने मेकर्स के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है। अब कोर्ट फरवरी में अभिनव के केस पर सुनवाई करेगा।
बंद हो गया है शो
'सिलसिला बदलते रिश्तों का' पिछले साल बंद हो गया था। दरअसल टीआरपी में लगातार पीछे होने के कारण इसे बंद कर दिया गया था। इस सीरियल में शक्ति अरोड़ा कुणाल, अदिति शर्मा और दृष्टि धामी जैसे एक्टर्स थे।
अभिनव ने साल 2018 में एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक से शादी की छी। दोनों ने पांच साल डेट करने के बाद शादी की। अभिनव टीवी सीरियल के अलावा फिल्म 'अक्सर 2' में नजर आ चुके हैं। एक्टर के अलावा वो एक बेहतरीन फोटोग्राफर भी हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।