साल 2020 में हमें काफी कुछ देखने को मिला। ज्यादातर ऐसे बदलाव रहे जो लोगों के हित में नहीं थे और कई विवादों से लेकर अप्रिय घटनाएं ज्यादा सुनने को मिलीं। टीवी इंडस्ट्री में कुछ ऐसी भी घटनाएं हुईं जिससे सब शॉक्ड रह गए। कभी कहीं एक-दूसरे पर लोगों ने भद्दे आरोप लगाए तो कभी लीगल केस तक दर्ज कराकर कीचड़ उछाला गया। कोरोना वायरस महामारी के अलावा टीवी जगत में बहुत सारी बातें हुईं, जो इस साल सुर्खियों में रहीं। हम आपको आज बताने जा रहे हैं साल 2020 के उन्हीं चर्चित विवादों के बारे में, जो खूब खबरों में रहे।
1. रश्मि देसाई का ब्रेकअप
साल 2020 में रश्मि देसाई का विवाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। अरहान खान के साथ रश्मि देसाई का रिश्ता एक बदसूरत नोट पर समाप्त हुआ। यह सब तब हुआ जब अरहान खान के बारे में सलमान द्वारा बिग बॉस के मंच पर सार्वजनिक रूप से शादीशुदा होने और एक बच्चे का पिता होने का सीक्रेट खोला गया। इसके बाद रश्मि ने उन पर धोखा देने का आरोप लगाया था। बदले में अरहान ने सभी दावों का खंडन किया था और शो में वूमन कार्ड खेलने का आरोप लगाया था।
2. श्वेता तिवारी-अभिनव कोहली विवाद
श्वेता तिवारी ने ज्यादा अपनी शादी टूटने पर बात नहीं की, लेकिन उनके पति अभिनव कोहली ने कई गंभीर आरोप लगाए। अभिनव ने पब्लिकली श्वेता और उनकी बेटी पलक तिवारी के खिलाफ काफी कुछ कहा। चैट स्क्रीनशॉट लीक करने से लेकर, अपने बेटे रेयांश को दूर रखने तक का आरोप अभिनव ने श्वेता पर लगाया। उन्होंने यह तक दावा किया कि सेपरेशन के बाद भी श्वेता अभी उनके साथ रह रही हैं, हालांकि अभिनेत्री ने ऐसे सभी दावों का खंडन किया था।
3. ड्रग्स कॉन्ट्रोवर्सी
कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के अंधेरी स्थित घर और कार्यालय में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने छापेमारी कर सबको हैरान कर दिया। यहां थोड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया गया था, जिसके बाद दोनों गिरफ्तार कर लिया गया। भारती ने गांजा लेने की बात कुबूल की थी। दोनों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हालांकि बाद में उन्हें बेल मिल गई। भारती और हर्ष से टेलीविजन एक्ट्रेस अबीगैल पांडे और उनके बॉयफ्रेंड डांस कोरियोग्राफर सनम जौहर को भी ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा ग्रिल किया गया था। दोनों का नाम बॉलीवुड-ड्रग नेक्सस मामले में सामने आया था।
4. सना खान का इंडस्ट्री को अलविदा
बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस सना खान ने अक्टूबर 2020 में अपने एक फैसले से सबको चौंका दिया। सना ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला सुनाया था और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। सना ने लिखा कि वो कई साल से शोबिज की जिंदगी गुजार रही हैं जिसने उन्हें शोहरत, इज्जत और दौलत दी जिसके लिए वो शुक्रगुजार हैं। लेकिन अब वो लोगों की मदद करना चाहती हैं। बकॉल सना, 'मैं आज ऐलान करती हूं कि आज से मैं अपने शोबिज की जिंदगी को छोड़ कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुक्म पर चलने का पक्का इरादा करती हूं।'
5. शिल्पा शिंद ने जब छोड़ा नया शो
31 अगस्त 2020 को ऑन-एयर हुआ सुनील ग्रोवर का शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' लॉन्च होने से पहले ही तब चर्चा में आ गया, जब शो में नजर आने वालीं एक कलाकार शिल्पा शिंदे इसे छोड़ने का फैसला कर लिया। निर्माताओं से नाखुश शिल्पा ने बताया कि उनसे कुछ वादे किए गए थे जिसे पूरा नहीं किया गया है। अभिनेत्री शिल्पा ने निर्माताओं पर 12 घंटे से अधिक समय तक काम कराने और कलाकारों को परेशान करने का आरोप भी लगाया था।
6. मुकेश खन्ना और द कपिल शर्मा शो की कॉन्ट्रोवर्सी
द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में बी.आर चोपड़ा की 'महाभारत' की स्टार कास्ट पहुंची थी। जिसमें नीतीश भारद्वाज, गजेंद्र चौहान, पुनीत इस्सर, गुफी पेंटल और फिरोज खान शामिल थे। इसके बाद महाभारत में 'भीष्म' का रोल निभाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा पर निशाना साधते हुए उनके शो को चीप, वाहियात और फूहड़ता से भरा बताया था। इसके जवाब में कपिल ने कहा था, 'मेरी टीम और मैं इस महामारी के समय में लोगों को खुश करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। जब पूरी दुनिया मुश्किल जौर से गुजर रही है उस समय पर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाना जरूरी है। यह हर किसी पर निर्भर करता है कि आपको किस बात में खुशी ढूंढनी है और किस बात में कमी। मैंने खुशी को चुना और अपने काम पर फोकस कर रहा हूं। भविष्य में भी ऐसा करता रहूंगा।'
7. 2 कलाकारों ने छोड़ा तारक मेहता शो
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो के दो कलाकारों गुरुचरण सिंह और नेहा मेहता के सीरियल छोड़ने की खबरें खूब चर्चा में रहीं। दोनों के शो छोड़ने की अपनी अलग वजह थीं। हालांकि रिपोर्ट्स में बताया गया कि ये वजह कहीं ना कहीं मेकर्स और प्रोडक्शन हाउस से मतभेद को लेकर थीं। बाद में गुरुचरण सिंह की जगह टीवी एक्टर बलविंदर सिंह सूरी और अभिनेत्री नेहा मेहता की जगह सुनैना फौजदार ने शो में ले ली।
8. दिव्या भटनागर का निधन
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में काम कर चुकीं एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का सात दिसंबर को निधन हो गया था। 34 साल की दिव्या भटनागर वेंटिलेटर पर थीं। उनके निधन के बाद अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिव्या के पति गगन गबरू के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। देवोलीना ने बताया कि दिव्या को रिलेशनशिप में धोखा मिला। गगन गबरू पत्नी दिव्या के साथ मारपीट करता था और उन्हें मानसिक तनाव देता था। दिव्या की मां ने भी उनके पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए फ्रॉड बताया और पुलिस केस कर बेटी की न्याय दिलाने की मुहिम चलाई।
9. विकास गुप्ता के खुलासे
इस साल बिग बॉस कंटेस्टेंट विकास गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी मुखर हो गए। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्होंने कई वीडियोज शेयर कर खुले तौर पर पार्थ समथान और प्रियांक शर्मा पर मानसिक रूप से परेशान करने के आरोप लगाए। इतना ही नहीं विकास ने शिल्पा शिंदे को सबसे बुरा इंसान बताया। साथ ही विकास गुप्ता ने पहली बार पब्लिकली अपनी सेक्सुएलिटी पर बात की।
10. हिंदुस्तानी भाऊ बनाम एकता कपूर
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर के खिलाफ वेब सीरीज में भारतीय सेना की वर्दी को अभद्र तरीके से दिखाने के लिए पुलिस शिकायत दर्ज की थी। बाद में ड्रामा क्वीन को अंततः अपनी सीरीज से उस हिस्से को हटाना पड़ा और सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी थी।
11. देवोलीना हुईं जमकर ट्रोल
देवोलीना भट्टाचार्जी एक कमेंट के बाद कॉन्ट्रोवर्सी में घिर गई थीं। म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को लेकर देवोलीना ने कहा था कि उनको दोनों के बीच 'जीरो' केमिस्ट्री दिखी है। इस कमेंट से सिडनाज के फैन्स काफी नाराज हो गए। फैन्स ने इस बात को लेकर देवोलीना को लंबे टाइम तक खूब ट्रोल किया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।