मुंबई: रामायण धारावाहिक में राम की भूमिका में नजर आ चुके अभिनेता गुरमीत चौधरी ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है वह मरीजों की स्थिति को देखते हुए दो अस्पताल खोलने की योजना पर काम कर रहे हैं ताकि लोगों की मदद की जा सके। अभिनेता ने कहा कि वह पटना और लखनऊ शहर से इसकी शुरुआत करेंगे। इस बात का ऐलान एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है।
गुरमीत ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'मैंने तय किया है कि मैं पटना और लखनऊ में आम आदमी के लिए अल्ट्रा मॉडर्न 1000 बेड का अस्पताल खोलूंगा। अन्य शहरों में भी इस काम को आगे बढ़ाया जाएगा। आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए। जय हिन्द। विवरण जल्द ही साझा किया जाएगा।'
इससे पहले गुरमीत चौधरी ने सीता का रोल कर चुकी पत्नी देबिना बोनर्जी के साथ हाल ही में एक और बेमिसाल काम किया था। उन्होंने अपने स्थानीय क्लिनिक पहुंचकर अपना प्लाज्मा डोनेट किया था, क्योंकि दोनों ही कोविड 19 से रिकवर हो चुके हैं और उनका स्वास्थ्य फिलहाल अच्छा है।
प्लाज्मा डोनेशन कई कोविड पॉजिटिव क्रिटिकल पेशेंट्स के लिए एक जीवन रक्षक की तरह काम करता है। इसका लाभ पिछले साल की शुरुआत में देखा गया था, जब समूची दुनिया कोविड 19 की चपेट में आई थी।
साल 2020 में गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबीना बनर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। सेलेब्स की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के बीच दोनों किसी गंभीर परेशानी के बिना जल्द स्वस्थ हो गए थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।