मुंबई से बाहर शूटिंग करने का नहीं हुआ कोई फायदा, घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं सीनियर एक्टर्स

कोरोना के कारण लगी पाबंदियों के बाद कई मेकर्स ने अपने सेट को मुंबई से बाहर शिफ्ट कर दिया है। हालांकि, अभी भी कई एक्टर्स मुंबई से बाहर जाने में डर रहे हैं। 

Ghanshyam Nayak
Ghanshyam Nayak 
मुख्य बातें
  • कोरोना के कारण एक बार फिर टीवी सीरियल की शूटिंग रुक गई है।
  • मेकर्स शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर लोकेशन देख रहे हैं।
  • अभी भी कई एक्टर्स घर से बाहर जाने से डर रहे हैं।

मुंबई. कोरोना की दूसरी लहर के कारण पूरा महाराष्ट्र लॉकडाउन जैसी स्थिति है। ऐसे में एक बार फिर फिल्म, वेब सीरीज और टीवी सीरियल की शूटिंग रुक गई है। कई मेकर्स ने अपने सेट को मुंबई से बाहर शिफ्ट कर दिया है। हालांकि, अभी भी कई एक्टर्स मुंबई से बाहर जाने में डर रहे हैं। 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में वागले की दुनिया के एक्टर अंजान श्रीवास्व और भारती आचरेकर ने कहा कि वह सिलवासा नहीं जा रहे हैं, जहा इस वक्त सीरियल की शूटिंग चल रही है। अंजान श्रीवास्तव ने कहा, 'हम सेट पर जाना चाहते हैं, पर क्या कर सकते हैं?'

अंजान श्रीवास्तव ने कहा, 'कई क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजीटिव है। हालांकि, अभी सभी निगेटिव हैं, हमें लगता है कि थोड़ा इंतजार करना चाहिए जब तक चीजें सही नहीं हो जाती है।' 

Anjan Srivastav - IMDb

घर पर हैं तारक मेहता के नट्टू काका  
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के घनश्याम नायक यानी नट्टू काका ने कहा, 'मैं शो को बहुत ज्यादा मिस करता हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि जैसे ही चीजें संभल जाती है तो मेरा ट्रैक शो में वापस लौटेगा। अभी स्थित बहुत भयानक है और  मैं समझ सकता हूं कि मेरी एंट्री क्यों अटकी है।'

हप्पू उलटन पलटन की एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने कहा, 'घर से बाहर निकलना और दूसरी जगह शूटिंग करना ये बहुत ही डरावना है। पिछले साल मुझे कोरोना हुआ क्योंकि मैंने शूटिंग जारी रखी। मैं देखन चाहती हूं कि स्थिति कैसे बदलती है।' 

Once borrowed money to pay children's fees, now Tarak Mehta's 'Nattu Kaka' aka Ghanshyam Nayak has two flats in Mumbai, know his lifestyle - तारक मेहता के 'नट्टू काका' को कभी उधारी

वैक्सिनेशन का इंतजार
ये रिश्ता क्या कहता है में कार्तिक की दादी का किरदार निभाने वालीं स्वाति चिटनिस कहती हैं, 'मैं अपने दूसरे डोज का इंतजार कर रही हूं। अगर मैं बाहर ट्रैवल करुंगी तो कैसे दूसरा डोज लूंगी। मैं वैक्सिनेशन की प्रक्रिया को रोकना नहीं चाहती। मेरे प्रोडक्शन ने मेरे निर्णय का सपोर्ट किया है।'

Swati Chitnis - IMDb

अनुपमा के एक्टर अरविंद वैद्य ने बताया, 'आज की परिस्थिति में हेल्थ सबसे पहले है। हर एक्टर ने खुद को अलग किया है। मैं तब तक शूटिंग नहीं करुंगा जब तक कोविड की स्थिति संभल नहीं जाती। पिछले कुछ हप्ते से टीम के लोग पॉजीटिव आए हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर