बेरोजगार हैं Yeh Rishta Kya Kehlata Hai स्टार Sanjay Gandhi, Naagin 4 के बाद से नहीं मिला कोई काम तो छलका दर्द

Sanjay Gandhi financial crunch & jobless: संजय गांधी जो कई टीवी शो का हिस्सा रहे हैं फिलहाल काम की तलाश कर रहे हैं। बोले- लोगों की मदद करना चाहता हूं, लेकिन खुद आर्थिक तंगी में हूं...

Sanjay Gandhi Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Actor sitting at home jobless And Had No work
संजय गांधी। 
मुख्य बातें
  • कोरोना काल में कई फिल्म और टीवी स्टार्स की जिंदगी बुरी तरह से प्रभावित हुई है।
  • एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई स्टार्स घर पर खाली बैठे हैं और काम पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
  • सीनियर अभिनेता संजय गांधी भी कई सारे अभिनेताओं की तरह घर पर बैठे हैं और बेरोजगार हैं।

कोरोना के कारण आम लोगों से लेकर कई फिल्म और टीवी स्टार्स की जिंदगी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इतना ही नहीं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सीनियर स्टार्स घर पर खाली बैठे हैं और काम पर लौटने का अभी भी इंतजार ही कर रहे हैं। अब एक सीनियर एक्टर ने स्वीकार किया है कि वो आर्थिक संकट में है। उन्होंने जुलाई 2020 से बिल्कुल भी काम नहीं किया है। वह इस तथ्य से दुखी है कि काम की कमी है और कई अभिनेता घर बैठे बेरोजगार हैं। काम न होने के कारण उनकी रोजी-रोटी पर बुरा असर पड़ा है। 

ये रिश्ता क्या कहलाता है और नागिन जैसे पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रहे अभिनेता संजय गांधी का कहना है कि कई सारे अभिनेता घर पर बैठे हैं और बेरोजगार हैं। काम की कमी है और रोल के लिए बहुत कम फीस दी जा रही है।' संजय गांधी जो कई टीवी शो का हिस्सा रहे हैं फिलहाल काम की तलाश कर रहे हैं।

'मैं खुद को असहाय महसूस करता हूं और आर्थिक तंगी में हूं'- संजय गांधी
50 साल के टीवी एक्टर संजय गांधी ने बताया, 'इंडस्ट्री जगत का मिजाज बहुत लो है। आपकी एकमात्र आशा है कि एक दिन चीजें बेहतर होंगी। हर दिन, मैं किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में सुनता हूं जिसे मैं जानता था और उसका कोविड-19 के कारण निधन हो गया। लोग पीड़ित हैं और जबकि मैं लोगों की मदद करना चाहता हूं, लेकिन मैं खुद को असहाय महसूस करता हूं। मैं अमीर नहीं हूं और आर्थिक तंगी में हूं क्योंकि मैंने जुलाई 2020 से नागिन 4 के बाद कोई काम नहीं किया है। मैं किराए के घर में रहता हूं और हर महीने के मेरे खर्चे हैं। कोई काम नहीं है, पैसा नहीं है और भविष्य की कोई योजना भी नहीं है।'

संजय गांधी बोले- कल की कोई गारंटी नहीं है...
संजय गांधी का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से वह लोगों से मिलने भी नहीं पा रहे हैं और अपने इंडस्ट्री फ्रेंड्स से इमोशनल सपोर्ट लेने से भी चूक जाते हैं। इसके अलावा, उनके कुछ दोस्तों को कोरोना हो चुका है जो काम के लिए बाहर निकलने को जोखिम भरा बताते हैं। वह आगे बताते हैं, 'आज मैं स्वस्थ हूं, लेकिन क्या मैं कल भी ऐसा ही रहूंगा? कोई गारंटी नहीं है। मुझे अपना और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है और मुझे घर से बाहर भी जाना है और जोखिम भरा काम करना है। करे तो क्या करें?'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर