झलक दिखला जा 10 के लिए खून पसीना एक कर रहीं रुबीना दिलाइक, देखें सनम जौहर संग डांस रिहर्सल की झलक

Rubina Dilaik Dance Video Jhalak Dikhhla Jaa 10: रुबीना दिलैक 'झलक दिखला जा 10' को लेकर वो काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। शो के लिए वो जमकर मेहनत कर रही हैं।

Fill 1
00:08
Speed
0.5 X
0.75 X
1 X
1.25 X
1.5 X
2 X

Rubina Dilaik Dance Video: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। फिलहाल रुबीना दिलैक 2 टीवी रियलिटी शोज में नजर आ रही हैं। वो रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में भी नजर आ रही है और उनको 'झलक दिखला जा 10' में भी देखा जा रहा है। 'झलक दिखला जा 10' को लेकर वो काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। शो के लिए रुबीना जमकर मेहनत कर रही हैं, एक्ट्रेस इसकी झलकियां सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती हैं। अब रुबीना ने 'झलक दिखला जा 10' की डांस परफॉर्मेंस की रिहर्सल का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो जमकर कड़ी मेहनत करतीं और खून पसीना बहाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में रुबीना दिलैक की कड़ी मेहनत साफ दिख रही है। 

पढ़ें- सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान ने इमली को कहा अलविदा

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर