नवजात शिशु की मालिश करना उसके शरीर की अकड़न को दूर करने के साथ उसकी मांसपेशियों को भी मजबूत बनाता है। मालिश करना एक तरह से शिशु की एक्सरसाइज भी होती है। इससे न केवल उसे अच्छी भूख लगती है बल्कि उसे नींद भी अच्छी आती है। इसलिए मालिश करना फायदेमंद है, लेकिन मालिश करने का सही तरीका जानना बेहद जरूरी है।
शिशु की मालिश करते हुए अगर सावधानी न बरती जाए तो यह फायदेमंद की जगह नुकसानदायक हो सकती है। मालिश कब करनी चाहिए और मलिश करने से पहले या बाद में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ये जानना जरूरी है। इसलिए पहली बार मां बनी महिलाओं को कुछ बातें शिशु को मालिश करने से पहले जरूर जान लेनी चाहिए।
जानें शिशु की मालिश करते समय किन बातों का रखें ध्यान
शिशु की मालिश करते हुए इन बातों का ध्यान देकर आप उसे जल्दी ही हेल्दी और मजबूत बना सकेंगी।