Bael Ke Fayde: मुंह के छाले से लेकर त्वचा संबंधी परेशानियों को दूर करता है बेल, होंगे अचूक फायदे

Bael Ke Fayde: बेल में औषधीय गुण पाए जाते हैं, इसका इस्तेमाल कई बीमारियों को दूर भगाने के लिए किया जाता है। इसके साथ यह कई गंभीर बीमारियों के भी खतरे को कम करता है।

bael ke fayde
bael ke fayde  |  तस्वीर साभार: Representative Image
मुख्य बातें
  • हर रोज बेल का शरबत पीना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
  • बेल का इस्तेमाल कई तरह की दवाइयों को बनाने में भी किया जाता है।
  • गर्मी के दुष्प्रभाव से बचने के लिए बेल का शरबत पिएं।

गर्मियों में हर रोज बेल का शरबत पीना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इससे आप न सिर्फ सेहत से जुड़ी समस्या बल्कि गर्मी के दुष्प्रभाव को भी रोक सकते हैं। इसके अलावा बेल का शरबत पीने से शरीर को अंदर से ठंडा रहता है। बता दें कि बेल में प्रोटीन, बीटा-कैरोटीन, थायमीन, राइबोफ्लेविन और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, इसलिए शरीर में ऊर्जा बनी रहती है। बहुत कम लोगों को पता होगा कि बेल का इस्तेमाल कई तरह की दवाइयों को बनाने में भी किया जाता है। वहीं गर्मी में आप बेल का सेवन आप किसी भी रूप में कर सकते हैं। अगर आप चाहे को इसका शरबत या फिर ऐसे ही खा सकते हैं।

बेल के फायदे

  • पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए बेल का सेवन करें। बेल का शरबत पीने से आपको गैस, कब्ज और अपच की समस्या से आराम मिलेगा।
  • बेल में फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है, ऐसे में इसका का शरबत पीने से वजन तेजी से घटता है। इसके अलावा डिहाइड्रेशन और लू जैसी समस्या से भी राहत मिलेगी। 
  • हैजा जैसी बीमारी से बचने के लिए बेल का सेवन करें। बता दें कि बेल में टैनिन काफी अधिक होता है, जो हैजा के इलाज के लिए जरूरी होता है। बेल के गूदे में 9 प्रतिशत टैनिन होता है।
  • हाई ब्लड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने के लिए बेल का शरबत पिएं। इसमें लिपिड प्रोफाइल और ट्राइग्लिसेराइड्स को कंट्रोल करने की क्षमता है।
  • मुंह के छालों से छुटकारा पाने के लिए बेल के जूस का सेवन करना काफी अच्छा होता है। बेल में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो पेट को अच्छी तरह से साफ करता है।
  • त्वचा संबंधी परेशानियों से दूर करने के लिए बेल फायदेमंद होता है। क्योंकि यह खून साफ करता है ऐसे में बेल का शरबत पीने से आपको फायदा मिलेगा।
  • बेल में कई पोषक तत्व जैसे फॉस्फोरस, आयरन, विटामिन्स, कैल्शियम जैसे विटामिन प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं। ये सभी पोषक तत्व शरीर को कई बीमारियों से बचाते हैं।
  • बेल का सेवन करने से आप डायबिटीज को भी कंट्रोल कर सकते हैं। क्योंकि बेल में लैक्सेटिव्स होता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखता है।
  • मुंह के छालों के अलावा अगर पेट में भी छाले हो गए हैं तो बेल का सेवन करना शुरू कर दें। बता दें कि पेट में अल्सर जैसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए रोजाना एक ग्लास बेल का शरबत पिएं।
  • रोजाना बेल का शरबत पीने से ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए है, इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रुप में नहीं लिया जा सकता। कोई भी स्टेप लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर कर लें।)

अगली खबर