गर्मियों में हर रोज बेल का शरबत पीना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इससे आप न सिर्फ सेहत से जुड़ी समस्या बल्कि गर्मी के दुष्प्रभाव को भी रोक सकते हैं। इसके अलावा बेल का शरबत पीने से शरीर को अंदर से ठंडा रहता है। बता दें कि बेल में प्रोटीन, बीटा-कैरोटीन, थायमीन, राइबोफ्लेविन और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, इसलिए शरीर में ऊर्जा बनी रहती है। बहुत कम लोगों को पता होगा कि बेल का इस्तेमाल कई तरह की दवाइयों को बनाने में भी किया जाता है। वहीं गर्मी में आप बेल का सेवन आप किसी भी रूप में कर सकते हैं। अगर आप चाहे को इसका शरबत या फिर ऐसे ही खा सकते हैं।
बेल के फायदे
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए है, इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रुप में नहीं लिया जा सकता। कोई भी स्टेप लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर कर लें।)