मधुमक्खी का शहद भले ही मीठा होता है लेकिन जब यह डंक मारती है तो उस हिस्से में तेज दर्द, सूजन और खुजली जैसी समस्या होने लगती है। कई बार यह दर्द अहसनीय होता है, जिसकी वजह से बुखार हो जाता है, लेकिन इस दर्द से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे कोई गंभीर नुकसान नहीं होता है। कुछ लोगों को मधुमक्खी के डंक से एलर्जी हो जाती है, जिसकी वजह से उन्हें खुजली, रैशेज, सूजन आदि जैसी समस्या होती है। मधूमक्खी जब काट लें तो उस वक्त दर्द से राहत पाने के लिए उस हिस्से पर लोहा रगड़ें। इससे दर्द से राहत मिलेगी।
कई बार तेज दर्द में घबराहट होने लगती है, इस दौरान पानी पीते रहें, क्योंकि दर्द की वजह से कई बार लोगों को चक्कर आने लगता हैं। इसके अलावा मधुमक्खी के काटने से त्वचा लाल पीली पड़ना, तेज खुजली, सांस लेने में दिक्कत, जी मचलाना आदि जैसी समस्याएं भी होने लगती है। वहीं मधुमक्खी काटने पर सबसे पहले उस स्थान को चेक करें, क्योंकि कई बार डंक अंदर ही रह जाता हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा होता है। वहीं दर्द, खुजली जैसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए ये घरेलू उपाय आजमा सकते हैं।
मधुमक्खी काट ले तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए है, इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रुप में नहीं लिया जा सकता। कोई भी स्टेप लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर कर लें।)