Omicron New Strain:ओमीक्रोन के नए स्ट्रेन से फैली दहशत, इंदौर में सामने आए केस, 12 मरीजों में पुष्टि, 6 बच्चे भी हैं शामिल

Omicron new variant cases: इंदौर में ओमीक्रोन के साथ अब इसके सब वैरिएंट BA.1 और BA.2 के मामले सामने आए हैं यहां ओमीक्रोन के सब वैरिएंट BA.2 के 12 मरीज मिले हैं जिसमें छह बच्चे भी हैं।

 Omicron new variant cases
इसका संक्रमण मरीज के फेफड़ों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है 
मुख्य बातें
  • कोरोना की तीसरी लहर में अब तक संक्रमण फेफड़ों पर असर नहीं कर रहा था
  • अब ऑक्सीजन लगाने के साथ मरीजों को एडमिट करना पड़ रहा है
  •  ऐसे लोग ज्यादा सुरक्षित हैं, जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए थे

Omicron BA.1 BA.2 strain in Indore: मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में कोविड-19 (Covid-19) महामारी की तीसरी लहर के जोर पकड़ने के बीच एक निजी चिकित्सा संस्थान की प्रयोगशाला की जांच में पिछले 18 दिन के दौरान कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप (Omicron) के 'BA.2' उप-वंश (सब लीनिएज) के 21 मामले मिले हैं। इस उप-वंश से संक्रमित मरीजों में छह बच्चे शामिल हैं।

शहर के 'श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज' के संस्थापक अध्यक्ष विनोद भंडारी ने बताया, 'केंद्र सरकार की मान्यताप्राप्त हमारी मॉलिक्यूलर वायरोलॉजी डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च लैब में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बीए.2 उप-वंश के 21 मामले मिले हैं। ये मामले मिलने की शुरुआत छह जनवरी से हुई है।'

उन्होंने बताया कि ओमीक्रोन वैरियंट के 'बीए.2' उप-वंश के 21 मामलों में से छह मरीजों के फेफड़ों पर एक प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक असर देखने को मिला है।

21 मरीजों में से तीन अस्पताल में भर्ती हैं

भंडारी ने बताया कि इन 21 मरीजों में से तीन अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 18 अन्य को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि इन 21 मरीजों में शामिल 15 वयस्क कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराकें पहले ही ले चुके थे।

'फेफड़ों में इन्फेक्शन होना चिंता की बात है' 

इसका संक्रमण मरीज के फेफड़ों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है नए आए मरीजों के फेफड़ों में भी 5 से 40 प्रतिशत तक इंफेक्शन मिला है,  इसे लेकर इंदौर स्वास्थ्य विभाग भी चिंता जाहिर कर रहा है। भंडारीके मुताबिक फेफड़ों में इन्फेक्शन होना चिंता की बात है और ऐसे लोग ज्यादा सुरक्षित हैं, जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए थे।

इंदौर, प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला 

भंडारी ने कहा, 'हम सभी पात्र लोगों से अपील करते हैं कि वे महामारी से बचाव के लिए टीके की एहतियाती खुराक जल्द से जल्द लें।' गौरतलब है कि इंदौर, प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इंदौर जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक महामारी के कुल 1,86,216 मरीज मिले हैं जिनमें से 1,409 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

अगली खबर