फिल्म लव आज कल एक्ट्रेस सारा अली खान ने बीते दिनों एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह पुल-अप्स करती नजर आ रही थीं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। पुल-अप्स करते वक्त सारा अली खान की मेहनत साफ नजर आ रही थी। बता दें कि पुल-अप एक्सरसाइज बॉडी वेट एक्सरसाइज में से एक है और इसे करते वक्त खास सावधानी बरतने की जरूरत होती है। अगर आप बिगिनर्स हैं तो इस एक्सरसाइज को बिना ट्रेनर की मदद से न करें। वहीं इससे करने से पहले बिगिनर्स को फिटनेस के मामले में एक निश्चित स्तर तक पहुंचने की जरूरत होती है।
पुल-अप करने के लिए होती है ताकत की जरूरत
पुल-अप एक कंप्लीट एक्सरसाइज हैं, जिससे अपर बॉडी टोन होती है। यह एक्सरसाइज आपको अपने बाइसेप्स, ट्राइसेप्स, फोरआर्म्स, कंधों, कोर और बैक पर एक साथ काम करने में मदद कर सकता है। इसके साथ अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो आप पुल-अप की मदद से कर सकते हैं। पुल-अप आप कई तरीके से कर सकते हैं, इसके जरिए आप अपने स्ट्रेन्थ को ही नहीं बल्कि मसल्स को भी बढ़ा सकते हैं। कई लोग इस एक्सरसाइज को करने से बचते हैं क्योंकि इसे करने में काफी ताकत लगती है।
पुल-अप की मदद से कर सकते हैं कैलोरी बर्न
पुल-अप से आप कैलोरी बर्न कर सकते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक अगर आपका वजन 70 किलो हैं तो इस एक्सरसाइज की मदद से एक मिनट में 4 कैलोरी बर्न कर सकते हैं। लेकिन आप एक्टिव हो कर इस एक्सरसाइज को लगातार कर रहे हैं तो एक मिनट में 5 कैलोरी बर्न कर सकते हैं। लेकिन इस एक्सरसाइज का प्रभाव तब अधिक देखने को मिलेगा जब आप अपनी रूटीन में पुल-अप के साथ कार्डियो और दूसरे एक्सरसाइज को भी शामिल करेंगे।
कैसे करते हैं पुल-अप
सही तकनीक के साथ पुल-अप करना बेहद जरूरी है, क्योंकि गलत तरीके से इस एक्सरसाइज को करने से इंजरी या फिर मसल्स में तेज दर्द शुरू हो सकता है। इसे करते वक्त आपको अपने हाथों को मजबूती के साथ कोर को पकड़े रहने की जरूरत होती है।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए है, इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रुप में नहीं लिया जा सकता। कोई भी स्टेप लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर कर लें।)