नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ है और वह अब भी जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर है। आर्मी के रिसर्च और रेफरल अस्पताल, दिल्ली कैंट ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए कहा था कि उनकी हालात वैसी ही है जैसे पहले थी। अस्पताल के मुताबिक, फेफड़े के संक्रमण के लिए उनका इलाज किया जा रहा है और वेंटिलेटरी सपोर्ट जारी है। उनके इलाज में महत्वपूर्ण मापदंडों को बनाए रखा जा रहा है।
कोविड से भी संक्रमित हैं प्रणब मुखर्जी
2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे 84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी को 10 अगस्त को दिल्ली छावनी स्थित आर्मी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिमाग में जमे खून के थक्के को निकालने के लिए उनका ऑपरेशन किया गया था और तब से वह कोमा में हैं। उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी। अस्पताल से जारी बयान में कहा गया था ‘प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है और विशेषज्ञों की एक टीम उनकी देखरेख कर रही है।'
15 अगस्त पर किए थे ऑफिस द्वारा ट्वीट
इससे पहले 15 अगस्त के मौके पर प्रणब मुखर्जी के कार्यालय ने पूर्व राष्ट्रपति द्वारा हाल के वर्षों में किये गये ध्वजारोहण की तस्वीरें भी पोस्ट की और नागरिकों को शुभकामनाएं दी। उनके कार्यालय ने उनकी ओर से ट्वीट किया, ‘‘मुखर्जी की ओर से उनका कार्यालय हाल के वर्षों के कुछ स्वतंत्रता दिवस समारोहों को याद करता है, उन्होंने काफी उत्साह से इनमें भाग लिया था...आज भी तिरंगा ऊंचा है। ’
एक अन्य ट्वीट में कहा गया है, ‘वह स्वस्थ हो रहे हैं, आइए एक स्वतंत्र, लोकतांत्रिक और बहुलतावादी भारत का हम फिर से संकल्प लेते हैं जिसका वह समर्थन करते हैं तथा उम्मीद है कि वह हमारे राष्ट्र के उन मुख्य मूल्यों का समारोह मनाने के लिये यथाशीघ्र वापस आएंगे।’
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।